Last Updated:
Labor Card : श्रम पंजीयन (लेबर कार्ड) एक सरकारी दस्तावेज़ है, जो असंगठित क्षेत्र के 40 प्रकार के निर्माण श्रमिकों के लिए जारी किया जाता है. इस कार्ड के माध्यम से मजदूरों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है, जैसे कि स्वास्थ्य सहायता,…और पढ़ें
नीरज राज/बस्ती:- उत्तर प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 40 प्रकार के निर्माण कार्य करने वाले लाखों मजदूरों के लिए श्रम पंजीयन (लेबर कार्ड) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है. यह कार्ड न केवल श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाता है, बल्कि उनके सामाजिक, आर्थिक सुरक्षा को भी सुनिश्चित करता है. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के पास अपनी मजदूरी करने का कोई प्रमाण नहीं होता, जिससे वे सरकार द्वारा मजदूरों के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं से वंचित रहते हैं. श्रम पंजीयन (लेबर कार्ड) के माध्यम से वे रजिस्टर्ड हो जाते हैं और उन्हें कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है.
क्या है श्रम पंजीयन (लेबर कार्ड)
श्रम प्रवर्तन अधिकारी बस्ती नागेंद्र त्रिपाठी ने लोकल 18 को बताया कि श्रम पंजीयन (लेबर कार्ड) एक सरकारी दस्तावेज़ है, जो असंगठित क्षेत्र के 40 प्रकार के निर्माण श्रमिकों के लिए जारी किया जाता है. इस कार्ड के माध्यम से मजदूरों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है, जैसे कि स्वास्थ्य सहायता, वित्तीय सहायता और रोजगार के अवसर. इस कार्ड को प्राप्त करने से श्रमिकों को सरकारी निर्माण कार्यों, सड़क निर्माण, भवन निर्माण आदि में रोजगार प्राप्त हो सकता है. इसके अलावा यह कार्ड उन्हें आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा भी प्रदान करता है.
क्या है श्रम पंजीयन के लिए योग्यतायें
लेबर कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक द्वारा निर्माण श्रमिक के रूप में वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य पूर्ण किया हो तथा आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच हो, वह पंजीयन के पात्र होगा.
श्रम पंजीयन (लेबर कार्ड) के लिए आवश्यक दस्तावेज़
लेबर कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ प्रमुख दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है, जिनमें आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदक का आधार कार्ड, परिवार का आधार कार्ड, राशन कार्ड, कार्य अनुभव प्रमाणपत्र या जॉब कार्ड, स्व प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर शामिल है.
श्रम पंजीयन के लाभ
नागेंद्र त्रिपाठी बताते हैं कि लेबर कार्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के 40 प्रकार के निर्माण श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, जैसे मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, आवासीय विद्यालय योजना, कौशल विकास और तकनीकी उन्नयन योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, शौचालय सहायता योजना, आपदा राहत योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना व निर्माण कार्य मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना.
कैसे करें श्रम पंजीयन
लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बेहद सरल है. इसके लिए श्रमिक स्वयं https://upbocw.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त वे नजदीकी जन सेवा केंद्र या संबंधित विभाग से संपर्क का पंजीयन करा सकते हैं. लेबर कार्ड का रजिस्ट्रेशन मजदूरों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का एक प्रभावी तरीका है.
Basti,Basti,Uttar Pradesh
January 20, 2025, 07:16 IST