Last Updated:
leopard video viral lakhimpur : विभाग उन्हें पकड़कर जंगल में छोड़ता है लेकिन तेंदुए रिहायशी इलाकों में फिर वहीं आ जाते हैं.
पेड़ पर बैठा दिखाई दिया तेंदुआ
लखीमपुर. दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों से निकालकर वन्य जीव रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. ताजा मामले में एक तेंदुआ पेड़ पर बैठा दिखाई दिया. खेत में काम कर रहे किसानों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला तो हड़कंप मच गया. लखीमपुर के तराई इलाके में लगातार तेंदुए का देखे जाना जारी है. रिहायशी इलाकों में उनकी चहलकदमी लगातार देखी जा रही है. मझगई क्षेत्र में पेड़ पर बैठे तेंदुए का वीडियो वायरल होने ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. तेंदुए के डर से किसान अपने खेतों की ओर नहीं जा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने तेंदुआ दिखने की सूचना वन विभाग को भेज दी है.
इस कारण भी दहशत
इस बीच, मझगई थाना क्षेत्र के तिकोना फार्म के पास पेड़ पर बैठे तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दुधवा नेशनल पार्क में लगातार तेंदुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है और वे जंगलों से निकालकर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिस कारण उनके हमलों की घटनाएं भी बढ़ी हैं. वन विभाग की ओर से पिंजरे लगाकर तेंदुए पकड़े भी जा रहे हैं, लेकिन जंगल में छोड़ने के बाद पुनः वे रिहायशी इलाकों में वापस आ जाते है. इस कारण ग्रामीण में दहशत बनी रहती है.
कहा जा रहा है कि जंगलों से निकालकर गन्ने के खेतों में तेंदुओं ने अपना ठिकाना बना लिया है. इस कारण वे वापस जंगल नहीं जा रहे हैं. वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों की समस्या खत्म नहीं हो रही.
Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradesh
January 19, 2025, 23:32 IST