दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आप के 40 नेताओं का नाम शामिल है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सीएम आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत कुल 40 नेताओं के नाम हैं। इस बार दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए सीएम आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय सहित दिल्ली और पंजाब के मंत्रियों को स्टार प्रचारक बनाया गया है। बड़ी खास बात ये है कि इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम भी शामिल है।
देखें पूरी लिस्ट
लिस्ट में हैं इन नेताओं के भी नाम
आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, हरभजन सिंह, मीत हेयर, दिलीप पांडेय, रामनिवास गोयल, गुलाब सिंह और ऋतुराज गोविंद का भी नाम भी है।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक
कांग्रेस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल, अजय माकन, काजी निजामुद्दीन, देवेंद्र यादव, अशोक गहलोत, हरीश रावत, मुकुल वासनिक, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सचिन पायलट और सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कुल चालीस नेताओं को शामिल किया गया है।
बीजेपी के स्टार प्रचार
बीजेपी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी, गिरिराज सिंह समेत 40 नेताओं को शामिल किया है। वहीं भाजपा की लिस्ट में चार फिल्मी हस्तियों को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है।
बता दें कि दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को वोटों की गिनती होगी।