Last Updated:
फिलहाल इंस्टाग्राम ने इन दोनों फीचर्स को अपने अमेरिकी यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. लेकिन जल्द ही इसे बाकी सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा. इसके बारे में पूरी डिटेल यहां चेक करें.
नई दिल्ली. रील्स और वीडियोज बनाने वालों के दिलों में खास जगह बनाने वाले TikTok को अमेरिका में बैन किया जा सकता है. इस मौके को अपने लिए भुनाते हुए Instagram ने दो नए रील्स फीचर्स, प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिए हैं. दरअसल, इंस्टा चाहता है कि टिकटॉक यूजर्स, इसके बैन होने के बाद इंटाग्राम पर आ जाएं. इसके लिए इंस्टाग्राम ने अपने रील्स प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाना शुरू कर दिया है. अगर TikTok पर प्रतिबंध लग जाता है, तो शॉर्ट-फॉर्म वीडियो कंटेंट के ऑप्शन की तलाश में TikTok के यूजर्स पलायन करके इंस्टाग्राम पर आ सकते हैं.
इस मौके का फायदा उठाने के लिए इंस्टाग्राम ने रील्स में दो बड़े अपडेट की घोषणा की है. इंस्टाग्राम के अनुसार, शुरुआत में इन दोनों फीचर्स को अमेरिका में शुरू किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : OnePlus के 108MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाले फोन पर आया ‘लूट’ ऑफर, खत्म हो रहा स्टॉक
कौन से दो नए फीचर
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने दो फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हुए एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया. पहले अपडेट में आपको कंटेंट सर्च करने के लिए सोशल कनेक्शन का एक नया तरीका पेश किया गया है. यूजर्स अब देख पाएंगे कि उनके दोस्त और फॉलोअर्स सीधे रील्स टैब में क्या देख रहे हैं. टॉप दाएं कोने में एक डेडिकेटेड सेक्शन उन रीलों को दिखाएगा जिन्हें उनके कनेक्शन ने पसंद किया है या टिप्पणी की है, जिससे ट्रेंडिंग कंटेंट का पता लगाना और बातचीत में शामिल होना आसान हो जाता है.
दूसरा फीचर कम्युनिकेशन को आसान बनाने पर फोकस्ड है. रील्स के साथ-साथ एक नया रिप्लाई बार दिखाई देगा, जिससे यूजर्स अपने पसंदीदा वीडियो के बारे में बातचीत शुरू कर सकेंगे. यह फीचर कंटेंट क्रिएटर्स को अधिक व्यूज देता है, क्योंकि उनकी रील्स अब उनके फॉलोअर बेस से ऊपर भी पहुंच सकती हैं.
वीकेंड पर सभी की नजरें इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म पर हैं- यह देखने के लिए कि ये बदलाव यूजर्स के व्यवहार को कैसे प्रभावित करते हैं और क्या प्लेटफॉर्म TikTok के यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर आकर्षित कर पाता है.
New Delhi,Delhi
January 18, 2025, 14:22 IST