मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक व्यक्ति को अपनी बेटी की पांच वर्षीय सहेली के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को हनुमानताल पुलिस थाने की इंस्पेक्टर संगीता चौधरी ने बताया कि बुधवार को 42 वर्षीय आरोपी के घर पर बच्ची अकेली थी। वह आरोपी की पोती की सहेली है और अक्सर उसके घर खेलने जाती थी। नाबालिग से बलात्कार करने के बाद आरोपी ने उसे चिप्स खरीदने के लिए पैसे दिए। जब वह घर लौटी तो उसने अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया, जिन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत अन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
हनुमानताल थाने का मामला
पूरे जबलपुर शहर को शर्मसार करने वाली रेप की घटना हनुमानताल थाना इलाके की है। यहां रहने वाली पांच साल की एक मासूम के साथ 42 साल के मोहम्मद इस्लाम नाम के एक वहशी ने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल मासूम अपनी सहेली के साथ खेलने उसके घर गई थी। उस वक्त घर पर मासूम की सहेली मौजूद नहीं थी, तभी सूनेपन का फायदा उठाकर सहेली के पिता ने मासूम को कमरे में बंद किया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
मासूम के साथ दरिन्दगी करने के बाद आरोपी ने उसे चिप्स खरीदने के लिए 5 रुपये दिए और उसे घर भेज दिया। घर जाकर मासूम ने अपनी आप बीती मां बाप को कह सुनाई, जिसके बाद मासूम के परिजनों ने हनुमान ताल थाने पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज़ कराई। परिजनों की रिपोर्ट पर हनुमान ताल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मोहरिया निवासी 42 साल के मोहम्मद इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है। पांच साल की मासूम के साथ दरिंदगी की इस वारदात के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने रेप की शिकार मासूम का मेडिकल परीक्षण करने के साथ ही आरोपी मोहम्मद इस्लाम को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
(जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट)