Maha Kumbh Mela 2025 : महाकुंभ को शुरू हुए पांच दिन हो गए हैं. इस दौरान करीब 7 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाल चुके हैं. महाकुंभ में कुल 6 स्नान हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान है. पहला अमृत स्नान हो चुका है, जिसमें साढ़े तीन करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई. मौनी अमावस्या को होने वाले अमृत स्नान में 7 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद हैं. आइये जानते हैं महाकुंभ से जुड़ी पल-पल की अपडेट:
– महाकुंभ नगर की कोतवाली में महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा में देरी होने के मामले में एविएशन कंपनी के सीईओ और पायलट समेत 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. यूपी सरकार ने एमए हेरिटेज एवियशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को पौष पूर्णिमा के दिन सुबह के वक्त श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करने की जिम्मेदारी दी थी लेकिन शाम 4 बजे तक श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश नहीं होने से हड़कंप मच गया था.
– चीफ सेक्रेटरी मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को महाकुंभ नगर में समीक्षा बैठक की. महाकुंभ में तैनात पुलिसकर्मियों को ठंड से बचने के लिए डीजीपी ने जैकेट, टोपी और जूते दिए. मौनी अमावस्या स्नान पर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की.
– गोरखपुर से सांसद और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन ने शुक्रवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने कहा की बड़े सौभाग्य से 144 वर्षों के बाद यह महाकुंभ आया है जिसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए सीएम योगी ने बहुत विकास कार्य कराए हैं. संगम स्नान के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने सात करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान पर विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि जो लोग 2027 में हारने जा रहे हैं, वही इस महाआयोजन पर अंगुली उठा रहे हैं. यह मेले में आ रहे श्रद्धालुओं का अपमान है और सनातन धर्म का अपमान है. उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की क्या आवश्यकता है। यहां जो भी आ रहा है वह अपनी आंखों से भीड़ को देख रहा है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के महाकुंभ में आने की खबरों पर उन्होंने कहा कि सबको यहां आकर डुबकी लगानी चाहिए.