Last Updated:
Ranchi news : रांची के सेंट ज़ेवियर्स स्कूल के छात्र अविराज ने शराब पीकर गाड़ी चलाने से होने वाले हादसों को कम करने के लिए एक स्मार्ट हेलमेट बनाया है. इस हेलमेट में सेंसर लगा है, जो शराब पीने पर गाड़ी स्टार्ट नहीं होने देगा….और पढ़ें
Sadak suraksha – आठवीं के छात्र ने बनाया ऐसा हेलमेट की शराब पीकर नहीं चला पाएंगे
रांची. सड़क सुरक्षा आज सभी के लिए एक बहुत ही अहम मुद्दा बन चुका है. हर दिन और हर घंटे कोई ना कोई सड़क हादसे में अपनी जान गंवा रहा है. ऐसे में सरकार भी कई जागरूकता अभियान चला रही है. इसी को देखते हुए झारखंड की राजधानी रांची के सेंट ज़ेवियर्स स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र अविराज ने एक ऐसे सेंसर वाला हेलमेट बनाया है, जिसको पहनने से सड़क हादसे काफी हद तक कम हो सकते हैं.
अविराज ने लोकल 18 को बताया, ‘आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबर सुनकर मन विचलित होता है. ज्यादातर दुर्घटनाएं शराब पीने की वजह से होती हैं. इसी वजह से यह खास हेलमेट बनाने का आइडिया आया. हेलमेट के इस्तेमाल से शराब की वजह से होने वाली घटनाओं में काफी कमी आएगी.’
शराब पीकर नहीं चला पाएंगे गाड़ी
अविराज बताते हैं, ‘दरअसल इसमें एक सेंसर लगा हुआ है जो व्यक्ति के मुंह के पास होगा. ऐसे में अगर आप शराब पीते हैं और शराब पीने के बाद यह हेलमेट पहनेंगे तो यह सेंसर शराब के मॉलिक्यूल को डिटेक्ट कर लेगा और फिर ऑटोमेटिक आपका हेलमेट में एक लाइट जलेगा और आपकी गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होगी. आप चाहे जितनी भी कोशिश कर लें. इससे आप शराब पीकर अगर गाड़ी चलाने की कोशिश करेंगे और हेलमेट पहनेंगे, तो ऐसे में यह हेलमेट चेतावनी के रूप में काम करेगी और कहीं-न-कहीं सड़क पर शराब की वजह से होने वाली दुर्घटना में कमी देखने को मिलेगा. हम चाहते हैं कि कंपनी इस फीचर्स को अपने हेलमेट में जरूर ऐड करें. ताकि सड़क सुरक्षा में यह एक मील का पत्थर साबित हो.’
हेलमेट बनाने में 9 हजार का खर्च
इस हेलमेट में कई फीचर्स ऐड करने हैं. इसमें जीपीआरएस लगाया जाएगा जो सेटेलाइट से कनेक्टेड होगा और सड़क के हिसाब से स्पीड नियंत्रण में मदद करेगा. साथ ही इसमें एक एयरबैग भी जोड़ा जाएगा ताकि दुर्घटना की स्थिति में सिर सुरक्षित रहे. बच्चों ने कहा उनका सपना है कि यह हर बाइक चलाने वालों के सर पर हो. इस हेलमेट को इतना खास बना दिया जाएगा कि उसे लागू करना सरकार की मजबूरी होगी. इसे बनाने में 9000 रुपये का खर्च आया है.
Ranchi Bangar,Mathura,Uttar Pradesh
January 17, 2025, 14:54 IST