ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार का सामना पड़ा था। उस हार के बाद से ही कई खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस और उनकी अनुशासनहीनता को लेकर कई खबरें सामने आ रही थी। इसके बाद BCCI ने टीम के खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन का रिव्यू किया और उसके बाद कुल 10 नए नियम बनाए जो अब सभी खिलाड़ियों पर लागू होंगे। इन नियमों के बनने के बाद मीम बनाने वाले कैसे शांत रहते। लोग एक से एक मीम्स बना रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। अभी सोशल मीडिया पर कुछ मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं। आइए आपको उन मीम्स के बारे में बताते हैं।
1. औरत जात का आना मना है
नए नियम के मुताबिक अब खिलाड़ी के परिवार या पत्नी को टीम के साथ सिर्फ 2 हफ्ते तक ही रुकने की मंजूरी दी जाएगी। इस नियम को लेकर एक मीम यह वायरल हो रहा है।
2. नियम तोड़ने पर सजा
एक मीम इस नियम को लेकर बनाया गया है कि अगर कोई भी खिलाड़ी बनाए गए नियमों को तोड़ेगा तो उसे सजा दी जाएगी। यहां देखें वह वायरल मीम।
3. परम्परा, प्रतिष्ठा, अनुसाशन
अब जैसे ही BCCI ने नए नियम बनाए एक और मीम वायरल होने लगा जिसे मोहब्बते फिल्म में अमिताभ बच्चन के डायलॉग से लिया गया है।
यहां देखें और दूसरे वायरल मीम्स
शॉर्ट में जानें BCCI के नए नियम
- पत्नी या परिवार के लिए अब विदेशी दौरों पर सिर्फ 2 हफ्ते रुकने की मिलेगी छूट
- घरेलू मैचों में सभी प्लेयर्स के लिए खेलना अनिवार्य
- प्रैक्टिस सेशन में सभी खिलाड़ियों को रहना होगा
- अतिरिक्त सामान ले जाने की नहीं मिलेगी छूट
- निजी स्टाफ को लेकर जाने पर लगा प्रतिबंध
- सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुछ भी भेजने से पहले प्लेयर्स को टीम मैनेजमेंट को सूचना देनी होगी
- सीरीज के दौरान प्लेयर्स नहीं कर सकेंगे विज्ञापन की शूटिंग
- परिवार के साथ ट्रैवल प्लान पॉलिसी
- बीसीसीआई के आधिकारिक इवेंट में शामिल होना अनिवार्य
- खिलाड़ियों को सीरीज खत्म होने पर ही घर लौटने की मिलेगी मंजूर