Last Updated:
सैफ अली खान पर हुए हमले से पूरा परिवार सदमे में है. सैफ लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. घर के अंदर हमलावर कैसे पहुंचा, यह बात अब तक साफ नहीं हो पाई. इस बीच तैमूर और जेह की नैनी ललिता ने भी चिंता जाहिर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान पर हुआ हमला, जांच जारी.
- तैमूर और जेह की सुरक्षा को लेकर चिंता.
- करीना ने मीडिया से मांगी प्राइवेसी.
नई दिल्ली. सैफ अली खान पर उनके घर पर ही हुए धारदार हथियार से हमले के बाद मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 28 टीमें लगाता आरोपी की तलाश में हैं. लेकिन हैरानी की बात ये कि सिर्फ एक चोरी जैसे केस के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की 28 टीमें उस आरोपी को 24 घंटे से नहीं ढूंढ पाई है. हाइली सीक्योरिटी वाली इस बिल्डिंग में वो आसानी से घुसा और घर में उसने न सिर्फ हाउसहेल्पर को घायल किया बल्कि बॉलीवुड स्टार को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस को शक है कि वारदात में सैफ के घर में काम करने वाले कि स्टाफ की मिलीभगत हो सकती है. मामले की जांच चल रही है. लेकिन इस बीच करीना कपूर के बच्चों की एक्स नैनी ललिता डिसिल्वा का बयान सामने आया है.
ललिता डिसिल्वा सोशल मीडिया पर अक्सर तैमूर और जेह से साथ नजर आती थीं. इस केस के बाद उन्होंने दोनों बच्चों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं.
‘हादसे के बाद डर गए होंगे दोनों बच्चे’
इस केस के बाद पिंकविला से बातचीत में ललिता डिसिल्वा ने कहा, ‘मुझे बहुत बुरा लग रहा है. मैं यह सोच भी नहीं पा रही कि तैमूर और जेह पर इस वक्त कैसा फील कर रहे होंगे. खासतौर पर छोटे से जेह को सोचकर बहुत बुरा फील हो रहा है.’ उन्होंने आगे कहा कि इस हादसे के बाद वो दोनों बच्चे वाकई डर गए होंगे.
परिवार से नहीं हो सकी बात
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे पूरी घटना के बारे में सोचकर बहुत घबराहट हो रही है और पूरा यकीन है कि दोषी को सजा मिलेगी.’ ललिता ने आगे कहा कि मेरी परिवार में अभी किसी से बात नहीं हो पाई है, लेकिन प्रार्थना करती हूं कि वे सब सुरक्षित होंगे.
करीना जारी कर चुकी स्टेटमेंट
करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था कि उनका परिवार सदमे में है. उन्होंने लिखा- ‘यह हमारे परिवार के लिए मुश्किल का समय हैं. हम अभी भी इस हादसे को समझने की कोशिशों में जुटे हैं. हमारे ऐसे बुरे समय में मैं मीडिया और पत्रकारों से अपनी करना चाहूंगी कि वह निरंतर अटकलें लगाने और कवरेज करने से बचें. लेकिन आपकी चिंता और आपके सपोर्ट की मैं सराहना करती हूं. लेकिन निरंतर जांच और ध्यान न सिर्फ मुश्किल है, बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए एक बड़ा जोखिम है. मैं आपसे अपील करती हूं कि हमारी सीमाओं का सम्मान करें और हमें थोड़ा स्पेस दे कि हम इन चीजों को समझ सके मैं इस संवेदनशील समय में आपकी समझदारी और सहयोग के लिए अग्रिम धन्यवाद देना चाहती हूं.’
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 17, 2025, 11:57 IST