Last Updated:
Indian Bank Story: कहते हैं न कि अगर कोई भी काम को शुरुआत से ही पूरी लगन के साथ करते हैं, तो सफलता कदम चूमती है. ऐसी ही कहानी एक शख्स की है, जिन्हें इंडियन बैंक का MD & CEO बनाया गया है.
Indian Bank Story: अगर आप किसी काम को करने के लिए शुरुआत से जुड़ते हैं और पूरी लगन के साथ काम करते हैं, तो आखिरी में सफलता मिलती ही है. ऐसे ही कहानी एक शख्स की है, जो पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर जुड़े और आज वह इंडियन बैंक के MD और CEO बनाए गए हैं. इससे पहले वह पंजाब बैंक में भी अहम पदों पर रहे हैं. हम जिन की बात कर रहे हैं, उनका नाम बिनोद कुमार है.
यहां से किया ग्रेजुएशन
बिनोद कुमार ने रांची विश्वविद्यालय से साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने नेशनल बैंक मैनेजमेंट संस्थान (NIBM) से बैंकिंग और फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएट में डिप्लोमा हासिल की हैं. बिनोद कुमार जीएआरपी (USA) से प्रमाणित फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर (FRM) हैं और भारतीय बैंकर्स संस्थान (CAIIB) के प्रमाणित मेंबर भी हैं.
पीएनबी में मैनेजमेंट ट्रेनी की नौकरी
इंडियन बैंक में MD और CEO बनाए गए बिनोद कुमार इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे. बैंकिंग क्षेत्र में 28 वर्षों से अधिक का अनुभव लेकर आए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1994 में पीएनबी में मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में की थी. पंजाब नेशनल बैंक में अपने कार्यकाल के दौरान बिनोद कुमार ने कॉरपोरेट बैंकिंग, ट्रेजरी, अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, फाइनेंस डिवीजन और डेटा एनालिटिक्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभाली.
PNB के दुबई ब्रांच का किया नेतृत्व
इसके अलावा, उन्होंने दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (DIFC) स्थित पीएनबी की शाखा का नेतृत्व भी किया. बिनोद कुमार ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं. इसके अतिरिक्त पीएनबी में उनके नाम पर 6,350 शेयर भी हैं. बिनोद कुमार इंडियन बैंक में मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के रूप में अपनी नई भूमिका में नजर आएंगे. वह अपने अनुभव और स्पेशलाइजेशन का इस्तेमाल बैंक को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में करेंगे.
ये भी पढ़ें…
RPF कांस्टेबल का भरा है फॉर्म, तो जरूर कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है दिक्कत
यूपी में शिक्षकों के ट्रांसफर के नियमावली में संशोधन, अब इस आधार पर होगा तबादला, जानें पूरी डिटेल
January 17, 2025, 15:35 IST