Last Updated:
Ground Report: मेरठ मेट्रो का संचालन अप्रैल 2025 तक पूरा होने की संभावना है. फिलहाल, मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल तक सफर अप्रैल 2024 तक शुरू हो सकता है.
ट्रैक
मेरठ अब आधुनिकता और तकनीक के साथ कदमताल करता नजर आ रहा है. नमो भारत और मेरठ मेट्रो ट्रेन के जरिए शहर में यातायात के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. एक ओर हाई-स्पीड नमो भारत ट्रेन मेरठ साउथ स्टेशन से नई दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक सफर का रोमांच दे रही है, तो दूसरी ओर मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन का ट्रायल तेज़ी से चल रहा है. यह शहरवासियों के लिए जल्द ही एक और बड़ी सुविधा लेकर आएगा. फिलहाल नमो भारत ट्रेन 160 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है.
नमो भारत और मेरठ मेट्रो के लिए भारत की हाई-स्पीड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. यह पहली बार है जब दोनों ट्रेनें एक ही कॉरिडोर पर अलग-अलग ट्रैक का उपयोग करेंगी. मेरठ सेंट्रल स्टेशन पर दोनों ओर दो-दो ट्रैक बनाए गए हैं.
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
ट्रेन की तेज़ रफ्तार को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (PSD) लगाए गए हैं. अंडरग्राउंड स्टेशनों पर छत से जमीन तक पूरी तरह स्टील वॉल और PSD से कवर. ट्रेन के रुकने के बाद ही ये दरवाजे खुलेंगे, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. ट्रैक को प्री-कास्ट स्लैब और बैलास्टलेस ट्रैक तकनीक पर बनाया गया है, जिससे रखरखाव का खर्च कम होगा.
मेट्रो कॉरिडोर की विशेषताएं
मेरठ मेट्रो का कुल कॉरिडोर 23 किलोमीटर लंबा है. 18 किमी एलिवेटेड और 5 किमी भूमिगत.
13 स्टेशन: मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम, और मोदीपुरम डिपो.
मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम पर नमो भारत और मेट्रो, दोनों सेवाएं उपलब्ध होंगी.
मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, और बेगमपुल अंडरग्राउंड स्टेशन हैं.
अप्रैल 2025 तक पूरे कॉरिडोर का लक्ष्य
मेरठ मेट्रो का संचालन अप्रैल 2025 तक पूरा होने की संभावना है. फिलहाल, मेरठ साउथ से मेरठ सेंट्रल तक सफर अप्रैल 2025 तक शुरू हो सकता है. तेज़ी से चल रहे निर्माण कार्य और ट्रायल प्रक्रिया से मेरठवासियों का मेट्रो ट्रेन में सफर करने का सपना जल्द ही हकीकत बनने वाला है. मेरठ की यह परियोजना शहर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और यातायात की बड़ी समस्या का समाधान करेगी.
Meerut,Uttar Pradesh
January 17, 2025, 15:57 IST