Last Updated:
Ghaziabad Crime News- लोगों कूलर पंखे ठीक करते करते एक दिन ऐसा ‘इंजीनियर’ बन गया, कि पल भर में मोबाइल टॉवर को ठप कर देता था. इतना ही नहीं उसके कनेक्शन विदेशों तक फैल गए थे.
गाजियाबाद. राहुल बिजली का मैकेनिक था, वो लोगों के कूलर-पंखे ठीक करता था. लेकिन इतने में खर्च पूरे नहीं हो पा रहे थे. फिर उसने ऐसा काम शुरू किया और कुछ दिनों में ऐसा ‘इंजीनियर’ बन गया, पल भर में मोबाइल टॉवर को ठप कर देता था. उसका नेटवर्क देश से बाहर फैल गया. माल की सप्लाई विदेशों में शुरू कर दी. लेकिन यह खेल ज्यादा दिन नहीं चला और गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. सच्चाई जानकर पुलिस के होश उड़ गए.
क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना वेव सिटी पुलिस द्वारा जिओ व एयरटेल कम्पनी के मोबाइल टावरों से आरआर यूनिट, बैट्री व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाईस चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य राहुल को जोधपुर से गिरफ्तार किया है. इससे पहले गिरोह के पांच बदमाशों को पकड़ा जा चुका है. गाजियाबाद, दिल्ली एन0सी0आर क्षेत्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, असम, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब व मध्यप्रदेश में टॉवरों से इलेक्ट्रानिक डिवाइस चोरी कर उसे भारी दामों मे विदेशों में बेचते थे. गिरफ्तार अभियुक्त राहुल के पास से मोबाइल टावरों से चोरी 02 रेडियो रिसीवर यूनिट बरामद हुई है. जिनकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है.
12वीं के बाद छोड़ दी पढ़ाई
पुलिस को पूछताछ में अभियुक्त राहुल ने बताया कि उसने 12वीं करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी और बिजली का काम सीखकर फिटिंग का काम करने लगा. काम के दौरान ही नन्दग्राम गाजियाबाद क्षेत्र मे राहुल की मुलाकात गोल्डी उर्फ फरहान से हुई, जिसने उसे मोबाइल टावरों के आरआऱयू, बीबीयू व अन्य उपकरणों के बारे बताया कि इन उपकरणों को चोरी करके बेचने में काफी मुनाफा होता है.
टॉवरों से इलेक्ट्रिक सामान निकालने में एक्सपर्ट
गोल्डी उर्फ फरहान ने राहुल को साहिल, कय्यूम, कासिम, जाकिर, जावेद व अनस से मिलवाया जो मोबाइल टावरों से आरआरयू व अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरणों की चोरी करते थे. गोल्डी उर्फ फरहान व कासिम गाड़ी किराये पर लाते थे और ये रेकी किये हुए मोबाइल टावर पर जाते थे, राहुल इलेक्ट्रिक का काम जानता था, इसीलिए इसको अपने गिरोह मे मिलाया था, राहुल अपने साथियों के साथ मोबाइल टावरों पर चढ़कर हाईड्रोलिक कटर से आरआरयू के केबलों को काटकर आरआरयू व बीबीयू उतारकर चोरी करने लगा.
Ghaziabad,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 20:27 IST