Last Updated:
Mahakumbh Mela 2025 : इसके लिए स्वयं सहायता समूह की आठ महिलाओं को चुना गया है, जो प्रयागराज पहुंच चुकी हैं.
महाकुंभ में दिखेगी सोनांचल की खुशबू, बकरी के दूध से बनी साबुन की मांग
सोनभद्र. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सोनांचल अपनी अलग छाप छोड़ने की तैयारी में है. इसके लिए महिलाओं का एक समूह आगे आया है. स्वयं सहायता समूह की ये महिलाएं संसार के सबसे बड़े मेले में अपने उत्पाद बेचने जाएंगी. आठ महिलाओं का ये समूह महाकुंभ मेले में स्टॉल लगाएगा. इस स्टाल पर बकरी के दूध से बने साबुन से लेकर जूट के बैग समेत अन्य उत्पादों की खूबियां भी बताए जाएंगे.
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की देखरेख में स्वतः रोजगार की उपायुक्त सरिता सिंह ने इस स्वयं सहायता समूह की आठ महिलाओं का चयन महाकुंभ मेले में स्टॉल लगाने के लिए किया है. दो-दो के ग्रुप में ये महिलाएं महाकुंभ मेला में स्टॉल लगाकर इस योजना के बारे में भी बताएंगी. ‘बजरंगबली स्वयं सहायता समूह’ का हिस्सा संजू कुशवाहा और सुनीता देवी 20 जनवरी तक महाकुंभ में स्टॉल लगाएंगी. इनके स्टॉल में बकरी के दूध से बने साबुन, नीम हर्बल साबुन, रागी का लड्डू, अचार, जूट का बैग और लेडिस गारमेंट्स मिलेंगे.
NRLM की पहल
रामजी स्वयं सहायता समूह की सावित्री देवी और किसान स्वयं सहायता समूह की विमली देवी 21 जनवरी से 5 फरवरी तक स्टॉर लगाएंगी. हरियाली स्वयं सहायता समूह की निक्की गोस्वामी और बबीता गिरी 6 से 15 फरवरी और राधा स्वयं सहायता समूह की बुटलि देवी और आशा देवी 16 से 20 फरवरी तक महाकुंभ मेले में स्टॉल लगाएंगी।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के जिला प्रबंधक एमजी रवि ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं महाकुंभ में समूह के उत्पादों का प्रचार करेंगी और उन्हें बेचेंगी भी. महिलाएं प्रयागराज पहुंच गई हैं और उन्होंने मेला क्षेत्र में स्टॉल लगना शुरू कर दिया है.
Sonbhadra,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 15:22 IST