Last Updated:
पिछले साल 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी, तो वहीं 22 जनवरी 2025 को 1 साल पूरा हो रहा है. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह है.
बाराबंकी: अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी जिसको लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं पूरे देश के लोग भगवान श्री राम के प्रति अपने तरीके से आस्था प्रकट कर रहे हैं. यही वजह है कि देश-विदेश से लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साल पूरा होने का जश्न मनाने अयोध्या पहुंचने की कोशिश में लगे हैं. इसी क्रम में किन्नर समाज के कुछ लोग भी लखनऊ से अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकले हैं, जिनकी यात्रा अयोध्या में श्रद्धा और भक्ति की नई मिसाल कायम करेगी.
आपको बता दें कि पिछले साल 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. वहीं 22 जनवरी 2025 को 1 साल पूरा हो रहा है. इसको लेकर पूरे देश में उत्साह है. देश के कोने-कोने से राम भक्तों का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया हैं. कोई पैदल पहुंच रहा है, तो कोई साइकिल या अन्य साधनों से तो वही राजधानी लखनऊ के नक्खास के पास स्थित गुलाटी अड्डा के रहने वाली किन्नर कैश शर्मा ने भी अपने पांच साथियों के साथ अयोध्या में राम मंदिर जाने का सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए पैदल निकल पड़ी.
हिंदू एक हो जाएं और सनातन धर्म की राह पर निकलें
कैश शर्मा और उनके साथी की पदयात्रा भगवान राम के प्रति उनकी श्रद्धा और विश्वास को दर्शाती है. कैश शर्मा और उनकी साथी माथे पर चंदन लगाकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए प्रभु राम की नगरी अयोध्या की ओर बढ़ रही हैं. अपनी यात्रा के दौरान वह लोगों से अपील करते हुए आगे बढ़ रही हैं कि राम मंदिर की पहली वर्षगांठ ऐतिहासिक बनाएं. हिंदू एक हो जाएं और सनातन धर्म की राह पर निकलें. भगवान राम की तरह जीवन जियें और उनके आदर्शों पर चलें.
सनातन धर्म युगों-युगों तक अमर रहे
वही किन्नर कैश शर्मा ने बताया कि उन सभी की यात्रा का मकसद रामलला का दर्शन करना है. लोगों को सनातन धर्म की शक्ति को समझकर अब एक होने की जरूरत है. हमने राम मंदिर के एक साल होने पर पैदल यात्रा करके अयोध्या पहुंचने का प्रण लिया था. उसी को पूरा करने निकले हैं. प्रभु श्रीराम के चरणों में दर्शन करने के बाद वह विनती करेंगी कि सनातन धर्म युगों युगों तक अमर रहे और लोगों से अपील करते है कहा हमें अपने धर्म और ईश्वर को समझना पड़ेगा. उसकी शक्ति और साहस को समझना पड़ेगा, क्योंकि हमारा सनातन धर्म सबसे प्यारा और सुंदर है कैश शर्मा की इस यात्रा में उनके साथ छोटी बहन लवली, बेटी मुस्कान, सुप्रिया और दिव्या शामिल हैं.
Bara Banki,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 10:16 IST