Last Updated:
CCSU Fake Degree:उत्तर प्रदेश के नामी यूनिवर्सिटी की एलएलबी की डिग्रियां फर्जी पाई गई हैं. ये सभी डिग्रियां यूनिवर्सिटी से एडेड कॉलेजों की ओर से जारी की गई हैं. आइए आपको बताते हैं कि इसका खुलासा कैसे हुआ?
Chaudhary Charan Singh University, Meerut, CCSU Fake Degree: एक यूनिवर्सिटी की लॉ डिग्रियां फर्जी निकली हैं. इस यूनिर्विसटी से अगर आपने भी एलएलबी किया है, तो इसकी जांच कर लें. यह खुलासा दिल्ली बार एसोसिएशन की ओर से भेजी गई डिग्रियों की जांच में खुद यूनिवर्सिटी की ओर से किया गया है. इस यूनिवर्सिटी का नाम चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी(सीसीएसयू) मेरठ है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) की कुल 13 डिग्रियां फर्जी पाई गईं, जिनमें 8 एलएलबी और 5 बीएएलबी की थीं. हालांकि ये सभी डिग्रियां यूनिवर्सिटी से एडेड कॉलेजों से जारी की गईं हैं.
Fake Degree CCSU, LLB Degree: रोल नंबर से लेकर अंक तक फर्जी
दिल्ली बार एसोसिएशन की ओर से चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी(सीसीएसयू) मेरठ की कुछ डिग्रियां जांच के लिए भेजी गई, जिसमें रोल नंबर से लेकर अंक तक फर्जी पाए गए. ये सभी डिग्रियां वर्ष 2005 से 2023 के बीच की हैं और यह सभी यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त कॉलेजों की हैं. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) में जांच के लिए आयी एलएलबी (LLB) एवं बीएएलबी (BALB) की 13 डिग्रियां फर्जी
पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. असल में दिल्ली बार एसोसिएशन ने सत्यापन के लिए सीसीएसयू की कुछ डिग्रियां जांच के लिए भेजी थीं, इसी दौरान यह खुलासा हुआ है.
Success Story: भाई-बहन ने एक साथ पास की PCS परीक्षा, एक बनी SDM, दूसरा शिक्षा अधिकारी
Delhi Bar Association: जांच में क्या निकला
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने जब इन सभी डिग्रियों की जांच की तो पता चला कि एलएलबी की आठ और बीएएलबी की पांच डिग्रियां फर्जी हैं. यह सभी डिग्रियां एडेेड कालेजों की हैं. विश्वविद्यालय की ओर से इन सभी की जांच करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें कई बातें बताई गई हैं. बता दें कि पहले भी चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कई मार्कशीट एवं डिग्रियां जांच के लिए भेजी गई थीं, जिसमें कई फर्जी पाई गईं. ये डिग्रियां दिल्ली एवं कर्नाटक समेत अन्य दूसरे राज्यों से भेजी गई थीं.
Kumbh Story: जिस कॉलेज से बाबा ने की है पढ़ाई, वहां से मिलती है 1.68 करोड़ की नौकरी
January 15, 2025, 13:22 IST