- January 14, 2025, 21:37 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर में लड़कियों की दबंगई का मामला सामने आया है. ऑटो ड्राइवर के किराया मांगने पर लड़की ने जमकर बीच सड़क पिटाई की और पैर छूकर माफी मंगवाई. लड़की ने इसके बाद पिटाई के वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के पथरहिया इलाके का है. ऑटो चालक विमलेश कुमार शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 10 जनवरी 2025 को बरकछा से प्रियांशु पाण्डेय, प्रिया पाण्डेय मेरे ऑटो में बैठी. पथरहिया पर आकर उतर गईं. जब हमने 30 रुपया किराया मांगा तो उन लोगों ने कहा कि हम स्टूडेन्ट हैं, किराया नहीं देते हैं. इसके बाद मुझे गाली देते हुए पकड़कर मारने लगीं. एक लड़की मार रही थी और दूसरी वीडियो बना रही थी. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया. कटरा एसएचओ ने बताया कि दोनों लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.