Last Updated:
Bigg Boss Written Update 13 january: ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट (13 जनवरी, 2025) के एपिसोड में विवियन डीसेना ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया, जहां उन्होंने चुम दरंग को ‘टाइम गॉड’ का खिताब और फिनाले टिकट सौंपने के फैसले पर बात की. जानिए,…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विवियन ने चुम को फिनाले टिकट दिया.
- विवियन ने कहा, टास्क में चुम को चोट लगी थी.
- मीडिया ने कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछे.
नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में लोगों ने हाई-वोल्टेज ड्रामा देखा. इस बार, मीडिया की एंट्री ने घर के माहौल को और भी तीखा बना दिया. पत्रकारों ने कंटेस्टेंट्स से न सिर्फ उनके गेम प्ले पर सवाल किए, बल्कि उनकी खुद की स्ट्रेटजी पर भी सवाल उठाए. विवियन डीसेना पत्रकारों के सवालों में घिरे रहे. उनसे पूछा गया कि उन्होंने ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में चुम दरांग को क्यों चुना? इस सवाल पर उन्होंने ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा, “मैंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि टास्क के दौरान चुम को चोट लगी और मैं खुद को इसका जिम्मेदार मानने लगा. इस गिल्ट ने मुझे मजबूर किया कि मैं उन्हें यह पोजीशन दे दूं.”
पत्रकारों ने यह भी सवाल उठाया कि लोगों को विवियन डीसेना से एक दमदार इंसान की उम्मीद थी, लेकिन वे उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. इस पर विवियन ने साफ कहा- ‘मैं वही करता हूं जो मुझे सही लगता है. लोगों की उम्मीदें अपनी जगह हैं, लेकिन घर के अंदर की सिचुएशन बाहर से अलग होती हैं.’
हर कंटेस्टेंट से किए सवालों
मीडिया सेशन में सिर्फ विवियन ही नहीं, बल्कि करण वीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, रजत दलाल, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा जैसे अन्य कंटेस्टेंट्स को भी कड़े सवालों का सामना करना पड़ा. हर कंटेस्टेंट ने अपनी-अपनी सफाई दी, लेकिन यह साफ हो गया कि शो के फिनाले से पहले हर कोई प्रेशर में है.
क्या होगा आगे?
जैसे-जैसे फिनाले पास आ रहा है, हर कंटेस्टेंट परफॉर्मेंस और पर्सनैलिटी दोनों लेवल पर खुद को साबित करने में जुटा है. आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरता है और कौन शो से बाहर हो जाता है. ‘बिग बॉस 18’ का यह स्टेज न केवल कंटेस्टेंट्स के पेटेंस का टेस्ट ले रहा है, बल्कि लोगों के लिए भी रोमांच को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. क्या विवियन डीसेना अपने फैसलों के वजह से ट्रॉफी तक पहुंच पाएंगे या यह सफर उनके लिए कठिन साबित होगा? यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
Mumbai,Maharashtra
January 14, 2025, 07:52 IST