Last Updated:
Shahrukh Khan And Underworld: शाहरुख खान को एक फिल्म का ऑफर आया, लेकिन जब उन्हें पता चला कि इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा है, तो उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया. शाहरुख खान की ‘न’ से अंडरवर्ल्ड इतना खफा हुआ गया कि…और पढ़ें
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा दुनिया की सबसे संपन्न फिल्म इंडस्ट्री है और इसने भारत को सॉफ्ट पावर बनने में काफी मदद की है. हालांकि, एक दौर ऐसा भी था जब सब कुछ ठीक नहीं था. माफिया और अंडरवर्ल्ड ने एक समय बॉलीवुड पर बुरी नजर डाली थी. बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वे अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान ने बताया था, ‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सबसे सिंपल इंडस्ट्री है. हम दुनिया में फिल्मों के सबसे बड़े निर्माता हैं.’ शाहरुख ने बताया कि उन्हें एक फिल्म करने के लिए कहा गया था. जब उन्होंने पूछा कि निर्माता कौन है तो जवाब मिला, ‘यह वह आदमी है जिसे हम भेज रहे हैं. तुम उससे बात करो और फिल्म साइन करो.’
शाहरुख खान अगली बार फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. (फोटो साभार: Instagram@srkreel_)
जब फिल्म में काम करने से किया इनकार
शाहरुख खान ने कहा, ‘अगर आपको जीवन का भय है, तो आप इस पर हस्ताक्षर कर देते हैं या अगर आप अपनी किस्मत को आजमाने के लिए तैयार हैं, तो आप इसे नकार देते हैं.’ शाहरुख ने फिल्म करने से इनकार कर दिया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि किंग खान के मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी धमकी दी गई थी, तो उन्होंने कहा, ‘हां कई मौकों पर ऐसा हुआ है. मेरे पास तीन साल तक पुलिस की बड़ी सुरक्षा थी.’
सुषमा स्वराज की पहल ने बदली फिल्म इंडस्ट्री की सूरत
बॉलीवुड या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को आधिकारिक तौर पर 1998 में इंडस्ट्री का दर्जा दिया गया था. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, सुषमा स्वराज ने अटल बिहारी वाजपेयी की लीडरशिप वाली सरकार में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में कार्य किया था. उन्होंने साल 1998 में फिल्म प्रोडक्शन को ‘उद्योग का दर्जा’ दिया, जिससे फिल्म इंडस्ट्री को वैध बनाया गया और इसे वित्तीय संस्थानों से लोन लेना आसान हो गया. इसने अनुचित ब्याज दरों और पैसे के संदिग्ध स्रोतों को समाप्त कर दिया, जिसमें बिल्डरों, ज्वैलर्स और व्यापारियों और अंडरवर्ल्ड सहित अनेक बिजनेसमैन शामिल थे.
January 14, 2025, 04:01 IST