Last Updated:
Paush Purnima 2025 : पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को भोग अर्पित करने से न सिर्फ घर में समृद्धि आती है, बल्कि यह दिन आपके जीवन में खुशहाली और शांति का प्रतीक बन सकता है. इस दिन को खास बनाने के लिए इन भोगों…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पौष पूर्णिमा हिंदू धर्म में एक विशेष तिथि मानी जाती है.
- ये दिन मां लक्ष्मी की पूजा और समृद्धि प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण है.
Paush Purnima 2025 : पौष पूर्णिमा हिंदू धर्म में एक विशेष तिथि मानी जाती है, जो खासतौर से मां लक्ष्मी की पूजा और समृद्धि प्राप्ति के लिए महत्वपूर्ण है. इस दिन विशेष रूप से घर के वातावरण को शुद्ध करने और देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए कई धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं. पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को भोग अर्पित करने का विशेष महत्व है, क्योंकि यह दिन सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य के प्राप्ति का प्रतीक माना जाता है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को कौन-कौन से भोग अर्पित किए जा सकते हैं.
खीर: लक्ष्मी की प्रिय भोग
मां लक्ष्मी को खीर अर्पित करना बेहद शुभ माना जाता है, खासकर यदि उसमें केसर या मेवा मिला हो. खीर को समृद्धि और सुख का प्रतीक माना जाता है, और इसके सेवन से घर में धन और समृद्धि का वास होता है. पौष पूर्णिमा के दिन खीर का भोग अर्पित करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में खुशहाली बनी रहती है.
यह भी पढ़ें – Sakat Chauth 2025: जीवन में हमेशा रहेंगी खुशियां, सकट चौथ के दिन जरूर दान करें 4 चीजें, बढ़ेगी सुख-समृद्धि!
गोले: सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत
गोला, जो नारियल से बना होता है, भी मां लक्ष्मी को अर्पित किया जाता है. यह खासतौर से पंजीरी बनाने में इस्तेमाल होता है, लेकिन इसके साथ अन्य मिठाइयां भी बनाई जा सकती हैं. गोले को भोग के रूप में अर्पित करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मकता का वास होता है.
लड्डू: समृद्धि का प्रतीक
पौष पूर्णिमा के दिन तिल के लड्डू या गोंद के लड्डू अर्पित करना भी अत्यंत शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तिल और गोंद का सेवन घर में धन का प्रवाह बढ़ाता है और आय में वृद्धि होती है. इस दिन इन लड्डुओं को अर्पित करने से घर में आर्थिक समृद्धि आती है और घर के दोष दूर होते हैं.
रबड़ी: चंद्रमा की कृपा
रबड़ी को भी मां लक्ष्मी को अर्पित किया जा सकता है. रबड़ी का संबंध चंद्रमा से होता है और यह सफेद रंग की होती है, जो शांति और सुख की प्रतीक मानी जाती है. रबड़ी अर्पित करने से घर में पारिवारिक शांति बनी रहती है और रिश्तों में मधुरता आती है.
यह भी पढ़ें – मेघनाथ को प्राप्त था 1 वरदान, जिसके कारण लक्ष्मण ही कर सकते थे उसका वध, यहां पढ़ें रोचक प्रसंग
हलवा: दांपत्य जीवन में खुशहाली
हलवा, चाहे वह गाजर का हो, सूजी का या फिर आटे का, मां लक्ष्मी को अर्पित करने के लिए एक अच्छा विकल्प है. खासकर यदि पति-पत्नी मिलकर इसे अर्पित करते हैं तो यह दांपत्य जीवन को सुखमय और मजबूत बनाता है. इस दिन हलवा अर्पित करने से दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहता है और रिश्ते प्रगाढ़ होते हैं.