Last Updated:
यूपी में रिश्ता शर्मसार: यूपी के रामपुर में एक पिता को अपने होन वाली बहू से ही प्यार हो गया. दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि रिश्तों को शर्मसार करते हुए घर से फरार हो गए. दोनों के फरार होने के बाद क्षेत्र में…और पढ़ें
रामपुर: यूपी के रामपुर जिले के सैदनगर क्षेत्र के एक गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने ही बेटे की मंगेतर के साथ प्रेम संबंध बना लिया. मामले की जानकारी होने पर दोनों घर से फरार हो गए. इस घटना से पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
बेटे की मंगेतर को ससुर लेकर फरार
सैदनगर क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती का रिश्ता चमरौआ क्षेत्र के युवक से 2 पहले बड़े धूमधाम से तय किया गया था. शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस बीच युवक के पिता का व्यवहार चौंकाने वाला हो गया. शादी तय होने के बाद से ही पिता ने युवती के घर जाने के बहाने ढूंढने शुरू कर दिए.
वह अक्सर बेटे की ससुराल पहुंच जाते और कई बार वहां रुक भी जाते थे. बेटे और परिवार के लोगों ने जब पिता की इन हरकतों पर सवाल उठाए, तो वह इसे नजरअंदाज करते रहे. मामला तब गंभीर हो गया, जब पिता ने अपने बेटे की मंगेतर के साथ ज्यादा समय बिताना शुरू कर दिया.
बेटे की ससुराल पहुंचा था ससुर
जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले युवक ने अपनी मां की मदद से पिता को घर के अंदर बंद कर दिया. ताकि वह ससुराल न जा सके, लेकिन पिता मौका पाकर घर से भाग निकला और सीधे बेटे की मंगेतर के घर पहुंच गया. शुक्रवार रात को गांव के लोगों ने पिता को संदिग्ध हालत में मंगेतर के साथ देखा तो हंगामा मच गया.
परिजनों ने जब बेटे और उसकी मां को बुलाया, तब तक दोनों गायब हो चुके थे. यह खबर फैलते ही मंगेतर के परिवार और आसपास के लोग परेशान हो गए. परिजनों ने आसपास दोनों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका.
रिश्ते हुए शर्मशार
पिता का अपने बेटे की मंगेतर के साथ इस तरह भाग जाना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक पिता अपने बेटे के रिश्ते को कैसे कलंकित कर सकता है. इस शर्मनाक घटना ने पारिवारिक रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल दोनों का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन इस मामले ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.