Last Updated:
Mainpuri News: मैनपुरी जिले में एक सिपाही की रेप पीड़िता से शादी के खूब चर्चे हो रहे हैं. रेप के आरोपी सिपाही ने मुक़दमे और जेल जाने के डर से पीड़िता संग मंदिर में शादी रचा ली.
हाइलाइट्स
- मैनपुरी जिले में यूपी पुलिस के एक सिपाही ने जेल जाने के डर से रचाई शादी
- सिपाही पर युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा करवाया था
- पीड़िता ने गुरुवार को फिर सिपाही पर घर में घुसकर रेप करने की शिकायत की थी
रिपोर्ट: देवेंद्र सिंह चौहान
मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां दुष्कर्म के आरोपी एक सिपाही ने जेल जाने के डर से रेप पीड़िता के साथ मंदिर में शादी रचा ली. पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक युवती ने 2022 में सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद, फिर गुरुवार को युवती ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिकायत की. जिसके बाद जेल जाने के डर से पुलिसकर्मी ने पीड़िता से मंदिर में शादी कर ली.
बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने 2022 में सिपाही के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था. महिला का आरोप था कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन जब उसने शादी का दबाव बनाया तो वह मुकर गया. इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी और मामला विचाराधीन था.
यह भी पढ़ें: ‘मैंने तुम्हे राखी बांधा है, कैसे कर सकती हूं शादी’… इनकार से बौखलाए युवक का खौफनाक कांड
9 जनवरी को पीड़िता ने दुबारा शिकायत दर्ज करवाई
लेकिन 9 जनवरी को पीड़िता ने एक बार फिर से पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म और घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. युवती का आरोप था कि सिपाही ने मामले में समझौता करने का दबाव बनाया. जब उसने मना कर दिया तो घर में तोड़फोड़ की और फिर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
मुक़दमे के डर से की मंदिर में शादी
पीड़िता द्वारा दुबारा रेप की शिकायत करने पर पुलिसकर्मी डर गया और अपने वकील के माध्यम से मंदिर में शादी कर ली. अब सिपाही और रेप पीड़िता की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शादी के बाद पीड़िता ने कहा कि पुलिसकर्मी ने शादी मुकदमे के डर से किया है या फिर कोई और वजह है यह तो वक्त बताएगा. वहीं सिपाही का कहना है कि दोनों के बीच अब कोई विवाद नहीं है और वह जीवन भर उसके साथ ही रहेगा. फ़िलहाल सिपाही और रेप पीड़िता की मंदिर में हुई शादी के खूब चर्चे हो रहे हैं.