पीलीभीत : सोशल मीडिया के इस दौर में हर कोई अपने अपने टैलेंट को दुनिया के सामने रख कर पहचान बना रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने काम को सोशल मीडिया पर दिखा कर सुर्खियां बटोरते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी पीलीभीत के आशुतोष राना और उसके दोस्तों की है. आशुतोष सोशल मीडिया पर बेजुबान जानवरों की सेवा के चैलेंज को लेकर अपनी पहचान बना रहे हैं.
दरअसल, पीलीभीत के पूरनपुर कस्बे के निवासी आशुतोष बेजुबान जानवरों की देखभाल करते हैं, इस काम में 15-20 दोस्त भी उसका साथ देते हैं. लोकल 18 से बातचीत में आशुतोष ने बताया कि लगभग 2 साल पहले उन्होंने सड़क पर एक बेज़ुबान जानवरों की पीड़ा देखी थी. तब से ही उन्होंने बेजुबानों के लिए कुछ करने की ठान ली थी. बेजुबानों की देखभाल के इस सफर की शुरुआत उन्हें खाना खिलाने से हुई थी.
समय बीतने के साथ ही साथ आशुतोष ने पाया कि देर रात अंधेरा होने के बाद कई बेज़ुबान सड़क हादसों का शिकार होते हैं. ऐसे में उसने गोवंश और अन्य बेज़ुबान पशुओं पर रिफ्लेक्टिव कॉलर लगाने की मुहिम शुरू की और 75 दिन तक इस मुहिम को जारी रखने का चैलेंज इंस्टाग्राम पर लिया. वहीं इसके लिए वह किसी तरह का चंदा या धनराशि नहीं लेते हैं, आशुतोष और उसके दोस्त अपनी पॉकेट मनी से रिफ्लेक्टिव कॉलर ख़रीदते हैं और उन्हें बेजुबानों को पहनाते हैं.
आप भी ऐसे कर सकते हैं मदद
आशुतोष बताते हैं कि लंबे अरसे से वे बेजुबानों को रिफ्लेक्टिव कॉलर पहना रहे हैं. कॉलेज का छात्र होने के चलते आर्थिक तौर उनका दायरा सीमित हो गया है. ऐसे में उन्होंने लोगों से मदद का हाथ बढ़ाने की अपील की है. अगर आप भी आशुतोष की इस मुहिम में उसका किसी भी तरह से साथ देना चाहते हैं तो आप उसके मोबाइल नंबर +918958768781 पर संपर्क कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 18:50 IST