आजमगढ़: जिले के पांडे बाजार स्थित एसकेपी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में खादी के हर तरह के समान बिक रहे हैं. इस प्रदर्शनी में खादी के बनाए गए कपड़े से लेकर के खादी के रजाई और कंबल की बेहतरीन रेंज मौजूद है. एसकेपी इंटर कॉलेज में लगी इस प्रदर्शनी में खादी के बने हुए कुर्ते पजामा की डिमांड काफी अधिक है. यहां पर लोग खादी के बने हुए कुर्ते पजामे को बेहद पसंद कर रहे हैं.
कश्मीरी शॉल और कंबल की भी लगी दुकान
इसके अलावा इस प्रदर्शनी में वूलेन कपड़ों की भी कई दुकानें लगी हुई है, जिसमें लोग आकर मनपसंद चीजों की शॉपिंग कर रहे हैं. इस प्रदर्शनी में कश्मीरी शाल और कंबल भी बिक रहे हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप कश्मीरी फैशन को आजमगढ़ में इस्तेमाल करना चाहते हैं और कश्मीरी चीजों में शौक रखते हैं, तो एक बार इस प्रदर्शनी में जाकर शॉपिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
मिट्टी के बने हुए प्रोडक्ट लोगों को कर रहे आकर्षित
खादी के इस प्रदर्शनी मेले में खादी के प्रोडक्ट्स अलावा कई तरह की एंटीक हैंडमेड चीजें भी बिक रही हैं जिस पर लोगों की खूब भीड़ भी लग रही है. इस प्रदर्शनी में हाथ से बनाई गई पॉटरी और मिट्टी के कई तरह के एंटीक बर्तन बिक रहे हैं, जिसमें मिट्टी से बनी हुई अचार की बरनी और रोटी को गर्म रखने वाले कैशरोल भी बिक रहे हैं. इसके अलावा यहां पर मिट्टी के बने हुए कई ऐसे प्रोडक्ट भी मौजूद हैं जो लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं.
मिर्जापुर के कालीन और प्रतापगढ़ का मुरब्बा भी मौजूद
इस प्रदर्शनी में मिर्जापुर के प्रसिद्ध कालीन की भी दुकान लगी हुई है, जहां पर तरह-तरह के डिजाइनर कालीन बिक रहे हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यहां पर कालीन के कई साइज मौजूद हैं जो अपने पसंद और जरूरत के अनुसार खरीदी जा सकती है. इसके अलावा यहां पर प्रतापगढ़ का प्रसिद्ध आंवले का मुरब्बा भी बिक रहा है. ऐसे में अगर आप प्रतापगढ़ के मुरब्बा का स्वाद लेना चाहते हैं, तो इस प्रदर्शनी में आकर शॉपिंग कर सकते हैं.
कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स की लगी दुकान
इस प्रदर्शनी मेले में कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स की भी दुकान लगी हुई है. ऐसे में अगर आप ड्राई फ्रूट्स के शौकीन हैं और आजमगढ़ में कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स की शॉपिंग करना चाहते हैं, तो पांडे बाजार में लगी इस प्रदर्शनी में कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स की शॉपिंग का आनंद उठा सकते हैं. यहां पर कश्मीरी अखरोट, किशमिश, बादाम से लेकर तरह-तरह के ड्राई फ्रूट्स बिक रहे हैं, जो कि केवल कश्मीर में दिखाई देते हैं ऐसे में एक बार इस प्रदर्शनी में शॉपिंग का लुफ्त उठाया जा सकता है.
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 15:38 IST