Fake Universities in India 2025: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक बार फिर भारत में चल रहे 21 फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है. विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे ये संस्थान बिना अनुमति के डिग्रियां दे रहे हैं. एडमिशन लेने जा रहे छात्रों को सलाह है कि वे दाखिला लेने से पहले विश्वविद्यालय की वैधता यूजीसी की वेबसाइट पर जाकर जाचें.
फर्जी विश्वविद्यालय वे संस्थान होते हैं जो बिना मान्यता प्राप्त किए वैध डिग्रियां देने का दावा करते हैं. ये संस्थान छात्रों को धोखा देकर उन्हें ऐसी प्रमाणपत्र प्रदान करते हैं जिनका कोई शैक्षणिक या पेशेवर मूल्य नहीं होता. ऐसे संस्थान अक्सर भ्रामक नामों के तहत काम करते हैं, जिससे छात्रों में भ्रम पैदा होता है.
यूपी में ये तीन संस्थान फर्जी
यूजीसी की ओर से जारी फर्जी विश्वविद्यालयों में उत्तर प्रदेश में चल रहा भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ, महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी, गौतबुद्ध नगर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन) अलीगढ़ और गांधी हिंदी विद्यापीठ प्रयागराज शामिल हैं.
21 फर्जी संस्थानों में से 8 दिल्ली में
यूजीसी की ओर से जारी 21 फर्जी शिक्षण संस्थानों में से 8 दिल्ली में चल रहे हैं. इनके नाम हैं- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी, कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज, एडीआर सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट और आध्यात्मिक विश्वविद्यालय शामिल हैं.
Tags: Education news, Ugc, University education
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 08:41 IST