उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री अमित शाह के बीच मंगलवार को गृह मंत्रालय में अहम मुलाकात हुई. यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के कई आला अधिकारी भी शामिल रहे. गृह मंत्री अमित शाह की सीएम योगी से मुलाकात के तुरंत बाद बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी गृह मंत्रालय पहुंचे.
सीएम मोदी और अमित शाह की यह मुलाकात केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीन नए कानूनों के बेहतर तरीके से अमल को लेकर हुई. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरियाणा मुख्यमंत्री से भी बात कर चुके हैं. अब इसे लेकर ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के साथ यह मुलाकात है
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में गृह मंत्रालय ने सारे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को चिट्ठी लिखी थी कि तीन नए कानून का बेहतर ढंग से पालन किया जाए और उनको अपने प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा प्रभावी बनाया जाए.
इस बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की ओर से गृह मंत्री के सामने कुंभ आयोजन के बारे में भी जानकारी दी गई. यूपी में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. हिन्दू धर्म से जुड़ी इस प्राचीन संस्कृति की भव्य तैयारियां चल रही हैं. महाकुंभ के जरिये योगी सरकार पूरी दुनिया में भारतीय संस्कृति की आभा का अहसास कराएगी, जिसे लेकर पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है.
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 18:28 IST