आदित्य कृष्ण/अमेठी: आयुर्वेद में वनस्पति के विविध स्वरूपों का रोग चिकित्सा के लिए उपयोग किया जाता है. धरती पर पाए जाने वाले अधिकांश वृक्षों में औषधीय गुण होते हैं, चाहे वह फूल हो या फल. कुछ ऐसे ही लाभकारी गुण होते हैं नागफनी के पौधे में. जी हां, नागफनी का पौधा काफी ज्यादा फायदेमंद है. बीमारियों को दूर करने के लिए ये पौधा कारगर औषधि की तरह काम करता है.
वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. मनोज तिवारी बताते हैं कि नागफनी का पौधा काफी फायदेमंद होता है. इसके कई औषधीय फायदे हैं, जो हमारे शरीर में एंटीबैक्टीरियल सिस्टम को मजबूत करते हैं. यानी जो भी कीटाणु नाशक कार्य होते हैं वह नागफनी का पौधा आसानी से कर सकता है. इसके साथ ही हमारे शरीर में कीटाणुओं को कम करता है. साथ ही शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में भी नागफनी का इस्तेमाल किया जाता है.
इन रोगों के लिए फायदेमंद है नागफनी
नागफनी पौधे के कई फायदे हैं. जैसे कफ को निकालना, खून को साफ करना, दर्द-जलन में आराम देना और हृदय के लिए लाभकारी होता है. इसके अलावा खून के बहाव को भी रोकने में इस पौधे का इस्तेमाल किया जाता है. ये खांसी और पेट के रोगों के साथ-साथ जोड़ों की सूजन के दर्द को भी कम करता है. शरीर को एकदम फिट और निरोगी बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. नागफनी के तने के गूदे को पीसकर आंखों के बाहर चारों तरफ लगाने से कई रोग ठीक होते हैं. जैसे- आंखों के लाली की समस्या हो या कुछ और. खांसी और दम फूलने यानी दमा जैसे रोगों में भी नागफनी का प्रयोग किया जा सकता है. पेट की समस्या में भी नागफनी का पौधा रामबाण औषधि की तरह काम करता है.खून की कमी को दूर करने के लिए नागफनी का पौधा बेहद लाभकारी है.
कैसे करें नागफनी का इस्तेमाल
नागफनी का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके तने से से निकला गूदा त्वचा पर लगाया जा सकता है. इसके अंदर के सफेद भाग को आप सलाद या सब्जी के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. त्वचा संबंधित समस्याओं के लिए आप इसे दिन में दो बार प्रभावित जगहों पर लगा सकते हैं. साथ ही इसका इस्तेमाल जूस या सूप के लिए भी कर सकते हैं.
Tags: Health benefit, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 07:03 IST