Last Updated:
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज प्रतापगढ़ कौशांबी फतेहपुर एवं नए जिले महाकुंभ मेला क्षेत्र में घने कोहरे पड़ने की संभावना जताई है. जिसकी विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम होगी. हालांकि यह कोहरा सूरज के ऊपर चढ़ने ही हटने लगेगा. वहीं…और पढ़ें
प्रयागराज: नए साल की शुरू होते ही जनवरी महीने में ठंड ने जिस प्रकार अपना रूप दिखाया है लोग उससे कांप गए हैं, लेकिन गुरुवार से मौसम ने जिस प्रकार करवट ली है लोगों को बहुत राहत मिल रही है. आपको बता दें जनवरी महीने की शुरुआत होते ही लगभग पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया था, लेकिन इन दिनों तापमान तो कम है, लेकिन सूरज निकलने के बाद मौसम गुलजार हो जा रहा है. नए साल की शुरुआत में अरब सागर से नमी मिलने की वजह से पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो गया था, लेकिन इन दिनों यह भी कमजोर पड़ गया.
कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर एवं महाकुंभ मेला क्षेत्र में घने कोहरे पड़ने की संभावना जताई है, जिसकी विजिबिलिटी 500 मीटर से भी कम होगी. हालांकि, यह कोहरा सूरज के ऊपर चढ़ते ही हटने लगेगा. वहीं भारतीय मौसम विभाग के अनुसार यूपी के इन जिलों का तापमान भी काफी कम होने वाला है. न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर प्रवीण चरण के अनुसार प्रयागराज में जहां गर्मी अपने रिकार्ड स्तर पर पहुंच जाती है. वहीं ठंडी भी प्रत्येक वर्ष नया रिकॉर्ड दर्ज करती जा रही है. ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष तौर पर अपने घर से ही मोटे कंबल और अन्य ठंड से बचने के समान लेकर ही आना चाहिए.