Last Updated:
Moradabad News: यूपी एक इस गांव में 30 साल पुराना कुआं एक बार फिर पुनर्जीवित हो गया है. इसके बाद से गांव में लोगों की भीड़ लग गई है.
मुरादाबाद ने निकला कुआं।
Moradabad News: 30 साल पुराना कुआं मुरादाबाद में चर्चा का विषय बन गया है. जिले के कुंदरकी तहसील के गांव रतनपुर कला में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकता की मिसाल पेश की. लगभग 30 वर्षों से बंद पड़े एक पुराने कुएं को पुनर्जीवित करने के लिए दोनों समुदायों के लोगों ने मिलकर प्रशासन के सहयोग से खुदाई कार्य संपन्न कराया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भाईचारे और सामाजिक सद्भाव का संदेश फैलाया है.
3 दशकों से बंद था कुआं
रतनपुर कला गांव में स्थित यह कुआं पिछले तीन दशकों से बंद पड़ा था. इससे ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. ग्राम प्रधान की सिफारिश पर बिलारी प्रशासन ने कुएं की खुदाई का निर्णय लिया. इस प्रक्रिया में एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह और सीओ हाइवे कुलदीप गुप्ता ने अपनी देखरेख में जेसीबी मशीन से कुएं की खुदाई करवाई.
इस कार्य में गांव के हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदायों के लोग बढ़-चढ़कर शामिल हुए. दोनों पक्षों ने न केवल प्रशासन का पूरा सहयोग किया. बल्कि आपसी सौहार्द और भाईचारे का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया. ग्रामीणों ने साथ मिलकर इस कार्य को अंजाम दिया और दिखाया कि आपसी एकता के माध्यम से किसी भी समस्या का समाधान संभव है.
इसे भी पढ़ें – आखिर ऐसा क्या हुआ…जो छोटे-छोटे 2 बच्चे पहुंच गए DM के पास, फटाफट लिया गया एक्शन
ग्रामीणों में उत्साह का था माहौल
कुएं की खुदाई के दौरान ग्रामीणों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला. हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे समय एक साथ मौजूद रहे और अपने-अपने स्तर पर सहयोग प्रदान किया. कुएं के पुनर्जीवित होने से न केवल पानी की समस्या का समाधान होगा.बल्कि यह गांव के सामुदायिक जीवन को भी नई दिशा देगा. इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है. ग्रामीणों की एकता और प्रशासन के प्रयासों को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है.