IAS Story, Gwalior DM News: हाल ही में एक डीएम के ऑफिस में एक युवक पीला बोरा लेकर घुस गया था, जिसके बाद हड़कंप मच गया था. सुरक्षा में तैनात सिपाही भी हैरान रह गए. इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस वाकये के बाद यह महिला डीएम भी चर्चा में आ गईं. असल में यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है. यहां की जिलाधिकारी आईएएस रुचिका चौहान हैं. रुचिका चौहान कलेक्ट्रेट में बैठी थीं. इसी दौरान एक युवक पीला बोरा लेकर उनके ऑफिस में घुस गया जिसके बाद से वह चर्चा में हैं, तो आपको बता दें कि रुचिका चौहान वर्ष 2010 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. 11 मार्च 2024 को ही उन्हें ग्वालियर का जिलाधिकारी बनाया गया था. तब से वह यहीं पर तैनात हैं.
IAS Ruchika Chauhan: इंदौर की रहने वाली हैं रुचिका
रुचिका चौहान मूल रूप से इंदौर की रहने वाली हैं. मध्य प्रदेश सरकार की वेबसाइट gad.mp.gov.in/iaslist.pdf पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 20 दिसंबर 1984 को जन्मीं रुचिका की प्रारंभिक शिक्षा इंदौर से ही हुई है. इसके बाद रुचिका ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग किया है. बीई की डिग्री लेने बाद रुचिका ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) की तैयारी की.
UPSC Civil Services Exam: 2010 में बनी IPS, फिर IAS
वर्ष 2009 में रुचिका चौहान ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की. इस परीक्षा में वह आईपीएस के लिए सेलेक्ट हुईं, लेकिन इसे बाद भी वह लगातार तैयारी में जुटी रहीं, जिसके बाद वर्ष 2010 में उनका सेलेक्शन आईएएस के लिए हो गया और इस तरह वह ट्रेनिंग के बाद 2011 बैच की आईएएस बन गईं. उन्हें मध्य प्रदेश कैडर का आईएएस बनाया गया. सबसे खास बात यह थी इस साल यूपीएससी परीक्षा में पास होने वाली मध्य प्रदेश से वह इकलौती उम्मीदवार थीं.
IAS Ruchika Chauhan Posting Details: कहां कहां रही पोस्टिंग
आईएएस बनने के बाद रुचिका चौहान की सबसे पहली पोस्टिंग सीहोर जिले में सहायक कलेक्टर के रूप में हुई. इसके बाद उन्हें सुसनेर का एसडीओ बनाया गया. बाद में वह उज्जैन जिला पंचायत की सीईओ बनीं. इसी तरह प्रशासनिक सेवा में रहते हुए उन्होंने एडीएम ग्वालियर से लेकर इंदौर एसडीएम के रूप में भी काम किया. वह रतलाम जिले की कलेक्टर भी रहीं. इसके अलावा रुचिका चौहान मध्य प्रदेश शासन में अपर सचिव के पद पर भी रहीं. वर्तमान में वह ग्वालियर जिले की डीएम हैं.
Gwalior DM News: ग्वालियर DM बनते ही रील वालों पर सख्त
रुचिका चौहान उस समय भी चर्चा में आईं थीं, जब वह ग्वालियर डीएम बनी. उन्होंने महज एक महीने के भीतर ही रील बनाने वालों के लिए एक नया आदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने पब्लिक प्लेस पर किसी भी तरह की वीडियोग्राफी, रील शूटिंग, फोटोग्राफी पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया.उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 का हवाला देते हुए यह आदेश जारी किया था.
Ruchika Chauhan IAS News: इनदिनों क्यों चर्चा में हैं रुचिका चौहान
हाल ही में एक युवक रुचिका चौहान के ऑफिस में पीला बोरा लेकर घुस गया. जब पुलिस वालों ने उसको रोक कर बोरा चेक किया, तो पता चला कि वह कलेक्टर के पास बोरे में शिकायती आवेदन पत्र लेकर गया था. इस युवक की पहचान जितेन्द्र गोस्वामी के रूप में की गई, उसका कहना था कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. इस घटना के बाद रुचिका चौहान ने न केवल उससे बात की, बल्कि उसके मामले में तुरंत कार्रवाई भी की. यह मामला काफी चर्चा में रहा.
Tags: Gwalior news, IAS exam, IAS Officer, Mp news, UPSC, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 17:46 IST