05
वैसे अमजद खान ने पहले कुछ फिल्मों में काम किया था, लेकिन ‘शोले’ उनकी पहली बड़ी फिल्म थी. इसमें उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई थी. ‘यहां से 50-50 कोस दूर गांव में, जब बच्चा रोता है, तो मां कहती है बेटा सो जा, सो जा नहीं तो गब्बर सिंह आ जाएगा’ डायलॉग काफी पॉपुलर हुआ था. (फोटो साभार: IMDb)