नोएडा: यूपी में नोएडा के सेक्टर-62 स्थित डी पार्क जल्द ही नोएडा और आसपास के लोगों के लिए पर्यटन और मनोरंजन का नया हॉट डेस्टिनेशन बनेगा. नोएडा प्राधिकरण ने इस पार्क के सुंदरीकरण के लिए 24 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है. इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत पार्क में बोटिंग, तितलियों की सैकड़ों प्रजातियां, म्यूजिकल फाउंटेन और कई अन्य आकर्षण केंद्र विकसित किए जाएंगे.
जानें पार्क का इतिहास
बता दें कि डी पार्क का निर्माण वर्ष 2012 में किया गया था. उस समय इसके निर्माण पर करीब 7 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. 18 एकड़ में फैले इस पार्क में एक बटरफ्लाई डोम, हरियाली और एक वाटर बॉडी जैसी सुविधाएं थीं. हालांकि समय के साथ रखरखाव की कमी के कारण यह पार्क बदहाल स्थिति में पहुंच गया है. वाटर बॉडी में पानी सूख चुका है. जहां थोड़ा बहुत पानी बचा है. वह बदबूदार हो चुका है. तितलियों के डोम का काम अधूरा छोड़ दिया गया था. इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी जर्जर हो चुकी हैं.
जानें सुंदरीकरण की योजना
नोएडा प्राधिकरण के उद्यान निदेशक आनंद मोहन सिंह ने जानकारी दी है कि पार्क के सुंदरीकरण के लिए बीते सोमवार को टेंडर जारी किया गया है. इस परियोजना में पार्क के बीच स्थित वाटर बॉडी को ठीक किया जाएगा. इसमें पैडल बोट चलाई जाएंगी. पहले चरण में दो बोट लाई जाएंगी और परियोजना सफल होने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. बोटिंग के लिए प्रति घंटे शुल्क लिया जाएगा. पुराने फाउंटेन की मरम्मत की जाएगी और एक नया म्यूजिकल फाउंटेन भी बनाया जाएगा. वाटर बॉडी को साफ रखने के लिए ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएगा. पार्क के अन्य हिस्सों में हरियाली को पुनर्जीवित किया जाएगा और बैठने के लिए जगह-जगह नई बेंच लगाई जाएंगी.
तितलियों का आकर्षण
पार्क के अधूरे बटरफ्लाई डोम को अब पूरा किया जाएगा. इसमें 30 से अधिक प्रजातियों की तितलियां लाई जाएंगी. इन प्रजातियों के चयन के लिए हैदराबाद के वैज्ञानिक अध्ययन कर रहे हैं. ताकि नोएडा के पर्यावरण में ये प्रजातियां जीवित रह सकें. तितलियों का यह अनूठा संग्रह बच्चों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा. इस परियोजना के लिए 24 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है. सुंदरीकरण कार्य को 6 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है. प्राधिकरण ने इस कार्य के लिए एक लो-कॉस्ट कंपनी का चयन किया है.
यहां आने वालों को मिलेगा खास माहौल
डी पार्क अपनी विशालता और हरियाली के कारण पहले से ही लोगों के बीच लोकप्रिय है. पार्क के चारों ओर हरियाली, जल निकासी प्रणाली, ऊंचे पहाड़ जैसे टीले, और कलात्मक सजावट इसे अनोखा बनाते हैं. इस सुंदरीकरण के बाद यह पार्क में न केवल स्थानीय निवासियों के लिए बल्कि पूरे नोएडा और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन जाएगा. इस पार्क में परिवार, दोस्तों और खास लोगों के साथ समय बिताने के लिए बेहतरीन माहौल मिलेगा. बोटिंग और तितलियों की दुनिया जैसी सुविधाएं इसे बच्चों और युवकों के लिए समान रूप से आकर्षक बनाएंगी.
Tags: Greater Noida Authority, Ground Report, Local18, Noida news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 13:58 IST