झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में बने पोस्टमॉर्टम हाउस से बीते दिनों एक अमानवीय वीडियो वायरल हुई. वायरल वीडियो में दो शख्स एक शव के पैरों में कपड़े बांधकर घसीटते हुए ले जाते दिख रहे हैं. मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएमओ डॉ सुधाकर पांडे ने शव को घसीटकर ले जाने वालों के खिलाफ आज नवाबाद थाना में केस दर्ज कराया है. इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की भी जांच की जा रही है. लापरवाही पाए जाने पर उनके खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
लाश के साथ बेअदबी करने वालों पर मुकदमा
वीडियो में दो शख्स एक शव को पोस्टमॉर्टम के लिये घसीटते हुए ऐसे अंदर ले जा रहे हैं जैसे कि वह कोई जानवर हो. यह दुखद और अमानवीय तस्वीर मानवता को शर्मसार करने वाली है. एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज में एक शव को दो व्यक्तियों द्वारा घसीटते हुए दिखाया जा रहा है. यह वीडियो संज्ञान में आया है. इस मामले में सीएमओ ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जो शव को घसीट कर ले जा रहे हैं. इसके साथ ही एसएसपी से इस मामले की जांच कराई जा रही है. इसमें अगर पुलिस कर्मियों की लापरवाही मिलती है तो उनके खिलाफ भी आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई कराई जाएगी.
पहले भी विवादों में रहा है आरोपी
गौरतलब है कि झांसी मेडिकल कॉलेज में बना पोस्टमॉर्टम हाउस लगातार विवादों में बना रहता है. जिस व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है उस पर कुछ दिनों पहले भी ऐसा ही मुकदमा लिखवाया गया था. इसके बाद भी वह सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. पहले भी पोस्टमॉर्टम हाउस में लाश को चूहों और कुत्तों से नोचने की घटना सामने आई थी.
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 23:31 IST