- January 06, 2025, 12:55 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में होने वाले महाकुंभ के लिए विभिन्न राज्यों के परिवहन विभागों के साथ ही रेलवे विभाग और उड्डयन विभाग भी लोगों के आने-जाने की सुविधा बढ़ाने में लगे हैं. इसके लिए नई ट्रेनें चलाए जाने से लेकर ट्रेन के लिए नए कोच बनाए जाने का काम तेजी से चल रहा है. इस दौरान स्पेशल ट्रेनों के लिए झांसी के कोच नवीनीकरण कारखाने में 100 स्पेशल कोच तैयार करने का काम चल रहा है. अब तक 40 कोच तैयार करने का काम पूरा हो चुका है. रेल के नए स्पेशल सवारी डिब्बे कुंभ यात्रियों को दूर से ही आकर्षित करेंगे.