नई दिल्ली. वॉटर हीटर या गीजर आपके घर के सायलेंट हीरो की तरह काम करता है. यह चुपचाप पर्दे के पीछे रहकर आपकी लाइफ को आसान बनाता है. ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपको गर्म पानी मिले, चाहे वह बर्तन धोने के लिए हो या नहाने और कपड़े धोने के लिए. लेकिन अक्सर आप अपने घर के इस जरूरी सदस्य की उपेक्षा कर देते हैं. ऐसा करके, आप न केवल अपने कंफर्ट बल्कि अपनी सुरक्षा को भी जोखिम में डाल रहे हैं. वास्तव में ज्यादातर लोग गीजर इस्तेमाल का सही तरीका नहीं जानते हैं और इस वजह से कई बार उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.
कभी ज्यादा बिजली बिल आता है तो कभी गीजर से करेंट के झटके लगने लगते हैं. कई बार तो पानी के टैप में भी करेंट आने लगता है. गीजर कंपनियां अक्सर, वाटर हीटर के इस्तेमाल से संबंधित जरूरी टिप्स देती हैं, जिसे लोग नजरअंदाज कर देते हैं और फिर परेशान होते हैं. आइये जानते हैं कि वॉटर हीटर यानी गीजर का इस्तेमाल करते हुए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
किसी प्रो की तरह इसको चेक करें
लोग तब तक गीजर के बारे में भूल जाते हैं जब तक कि कुछ गड़बड़ न हो जाए. लेकिन इस पर नजर रखने से आप बहुत सारी परेशानियों से बच सकते हैं. किसी भी लीक, अजीब आवाज या जंग के निशान पर नजर रखें. छोटी-छोटी समस्याओं को समय रहते पहचान लेने से बाद में बड़ी आपदा से बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: बजट फोन के दाम में मिल रहा 50MP सेल्फी कैमरा वाला ये AI फोन, लोगों ने कहा- ये तो लूट लो
गीजर की सफाई
क्या आप जानते हैं कि आपके वॉटर हीटर में समय के साथ तलछट जमा हो सकती है? यह जमाव अकुशलता, ज्यादा बिजली बिल और यहां तक कि एक खतरनाक खराबी का कारण बन सकता है. इसलिए अपने गीजर को साल में एक बार साफ जरूर कराएं. यह चीजों को सुचारू रूप से चलाता है, इसकी उम्र बढ़ाता है और यह सुनिश्चित करता है कि आपका गर्म पानी आपको कभी निराश न करे.
यह भी पढ़ें : क्या आपके आधार से जुड़ा है किसी और का नंबर? करना पड़ सकता है कानूनी कार्रवाई का सामना
प्रेशर रिलीफ वाल्व को न भूलें
गीजर में एक प्रेशर रिलीफ वाल्व दिया जाता है, जो आपके वॉटर हीटर को बहुत ज्यादा गर्म होने और बहुत ज्यादा दबाव में आने से रोकता है. अगर यह ब्लॉक हो जाता है या अटक जाता है. अगर ऐसा होता है तो आपका हीटर टाइम बम की तरह फट सकता है. ये बहुत खतरनाक बात है. इसलिए साल में एक बार ये चेक जरूर कराएं कि ये ठीक काम कर रहा है या नहीं.
यह भी पढ़ें : बिना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं Google Maps, जानिये कैसे
अपग्रेड के लिए तैयार हैं?
हर उपकरण की एक उम्र होती है और आपका वॉटर हीटर भी इससे अलग नहीं है. अगर आपका वॉटर हीटर बार-बार परेशानी पैदा कर रहा है या अब पहले की तरह पानी गर्म नहीं कर रहा है तो शायद इसे बदलने का वक्त आ गया है. आधुनिक वॉटर हीटर ज्यादा ऊर्जा-कुशल और सुरक्षित हैं, जिसका मतलब है कि आप बिजली लागत बचाएंगे और लगातार रिपेयरिंग की टेंशन से मुक्त रहेंगे.
खुद एक्सपर्ट ना बनें
भले ही अपनी आस्तीन ऊपर चढ़ाकर खुद ही चीजों को ठीक करना आकर्षक हो, लेकिन जब गीजर की बात आती है, तो इसे पेशेवरों पर छोड़ देना सबसे अच्छा है. एक लाइसेंस प्राप्त पेशेवर यह सुनिश्चित कर सकता है कि आपका गीजर ठीक से लगाया गया है या नहीं और उसका रखरखाव ठीक है या नहीं. ताकि आपका घर और परिवार सुरक्षित रहे.
Tags: Tech news, Tech news hindi, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 10:26 IST