लखनऊः उत्तर प्रदेश की सियासत में उबाल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल से मुलाकात कर नसीहत दे डाली. हाल ही में मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी और यूपी एसटीएफ के खिलाफ बयानबाजी की थी. जिस पर शुक्रवार को मंत्री पटेल और सीएम योगी के बीच आधे घंटे की मुलाकात हुई. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, सीएम योगी ने नसीहत देते हुए कहा कि अनावश्यक बयानबाजी से परहेज करें. इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और यूपी मंत्री आशीष पटेल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने मंत्री आशीष पटेल से पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने इस मामले पर आगे कोई बयानबाजी नहीं करने की भी सलाह दी. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद शनिवार को आशीष पटेल दिल्ली पहुंचे. उन्होंने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात तकरीबन 1 घंटे मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं. बता दें कि अपना दल कमेरवादी की विधायक पल्लवी पटेल ने आशीष पटेल के खिलाफ तकनीकी शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्षों की नियुक्तियों में अनियमितताओं का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव में क्या जादू करेंगे अखिलेश यादव? सपा की बैठक में बना खास प्लान, ऐसी होगी तैयारी जीत की!
मामले को लेकर पल्लवी पटेल ने विधानसभा में विरोध भी किया था. आरोप को खारिज करते हुए मंत्री आशीष पटेल ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया था. जिसके बाद अनुप्रिया पटेल ने भी इसे षड्यंत्र कहा था. इस बीच एक कार्यक्रम में आशीष पटेल ने यूपी एसटीएफ पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि, “आपका नाम स्पेशल टास्क फोर्स है, तो मेरा नाम आशीष पटेल है. आप लोगों के पैर में गोली मारा करते हैं, यदि आप में ताकत है तो मैं आपको मेरे सीने पर गोली मारने की चुनौती देता हूं.”
इस मसले में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी एंट्री की थी. उन्होंने मुखरता से कहा था कि वो षंडयंत्रों से डरेंगी नहीं. इन षडयंत्रों का संगठन की ताकत से जबाव दिया जाएगा. उन्होंने कहा था कि किसी कार्यकर्ता के खिलाफ षड़यंत्र को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. षड़यंत्रकारियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow news, UP news
FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 10:24 IST