मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के जुहू इलाके में क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 ने 4 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों में एक महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक जुहू इलाके में आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक योजना बनाई और तुरंत कार्रवाई शुरू की।
जुहू इलाके में पकड़ में आए बांग्लादेशी
बुधवार को पुलिस ने जुहू इलाके में घेराबंदी करते हुए जाल बिछाया और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी जरूरी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनसे पूछताछ शुरू की। इस दौरान आरोपियों ने दावा किया कि वे भारत के नागरिक हैं। हालांकि, पुलिस को उनके नागरिकता के दावे पर और उसने सभी से राष्ट्रगीत गाने के लिए कहा। जब आरोपी राष्ट्रगीत नहीं गा पाए, तो पुलिस ने उनसे पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा। पूछताछ और जांच में यह साफ हो गया कि चारों के पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है, जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
चारों बांग्लादेशियों की हुई पहचान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार चारों बांग्लादेशियों की पहचान हो गई है। पुलिस के मुताबिक, उनकी पहचान पॉपी टीटू हुसैन (30 वर्ष, महिला), मोहम्मद टैटू सोफीउद्दीन हुसैन (25 वर्ष), नूर इस्लाम मकबूल (55 वर्ष), और फैसल बिकु मुल्ला शेख (31 वर्ष) के रूप में हुई है। जुहू पुलिस स्टेशन में इन चारों पर मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चल रही एक बड़ी मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत मुंबई और अन्य स्थानों पर गैरकानूनी तरीके से रहने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।