हमीरपुर. बीते साल बैंगलुरु के अतुल सुभाष सुसाइड केस ने पूरे देश को डरा कर रख दिया था. यह मामला शांत नहीं हुआ था कि तभी अतुल सुभाष के जैसा एक और मामला बीते दिनों दिल्ली से सामने आया, जहां अतुल सुभाष की तरह पुनीत खुराना ने भी पत्नी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक पुनीत की बहन ने बताया कि मेरे भाई की पत्नी उसे फोन पर कहती थी कि तुम सुसाइड कर लो करते क्यों नहीं हो. अब वहीं तीसरा मामला यूपी के हमीरपुर से सामना आया है. जहां एक युवक ने पहले वीडियो बनाई फिर जहर खाकर खुदखुशी कर ली.
बैंगलुरु के अतुल सुभाष सुसाइड केस हो या दिल्ली के पुनीत खुराना का या फिर यूपी के हमीरपुर में युवक के जहर खाकर जान देने का मामला हो. तीनों में जो आत्महत्या करने के पीछे की जो मुख्य वजह निकलकर सामने आई हैं, उसमें पत्नी का रोल सबसे बड़ा है. तीनों केस मे पत्नियों ने पति से गुजारा भत्ता के नाम पर इतना पैसा मांगा कि उन्होंने उसकी जगह मरना पसंद किया. ऐसा ही कुछ हमीरपुर के युवक के साथ हुआ जहां उसने मरने से पहले बताया कि प्रेम इस एंड में आ चुका है कि आपकी झोली खाली होने जा रही है.
छुट्टी पर घर लौटा सेना का जवान, उदास होकर पहुंचा DC ऑफिस, वर्दी देख अफसर के छूटे पसीने
बता दें कि हमीरपुर के इस युवक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी पत्नी और सास पर उत्पीड़न के आरोप लगाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सुसाइड करने के लिए कितना मजबूर हो चुका है. वह काफी दुखी दिख रहा है और लोगों से कहता है कि प्रेम इस एंड में आ चुका है कि आपकी झोली खाली होने जा रही है. जितना बुरा से बुरा दंड हो, वो मेरी घरवाली और सास को मिलना चाहिए.
यूपी के जिला हमीरपुर में एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले उसने Video बनाकर पत्नी और सास पर उत्पीड़न के आरोप लगाए।
बोला– “प्रेम इस एंड में आ चुका है कि आपकी झोली खाली होने जा रही है। जितना बुरा से बुरा दंड हो, वो मेरी घरवाली और सास को मिलना चाहिए” pic.twitter.com/1EGMfzTbxl
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 4, 2025