Last Updated:
Poco ने X7 सीरीज लॉन्च कर दी है. इसमें दो हैंडसेट हैं. दोनों की बिक्री भारत में फरवरी में शुरू हो जाएगी. दोनों फोन फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदे जा सकेंगे. इस फोन की पहली सेल में कूपन और बैंक ऑफर जैसे डील्स खरीदारों को मिलेंगे.
नई दिल्ली. Poco ने आधिकारिक तौर पर भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. Poco के इस सीरीज में दो मॉडल्स हैं- Poco X7 और Poco X7 Pro. पिछले साल 2024 में भी Poco ने जनवरी में ही अपनी Poco X6 सीरीज लॉन्च की थी. आज लॉन्च हुए दोनों फोन उसी सीरीज की जगह आए हैं. Poco X7 में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट लगा है और इसमें दमदार 5,500mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं, इसके प्रो वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा SoC लगा है और यह 6,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. इसके साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.
दोनों स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है. आइये जानते हैं कि Poco X7 और X7 Pro स्मार्टफोन की कीमत कितनी है और इसमें और कौन सी खूबियां हैं.
यह भी पढ़ें : Apple के MacBook AIR M2 पर आया ऐसा ऑफर, मच गई तबाही; ऑफर देखकर आप भी कहेंगे – गजब
Poco X7 5G, Poco X7 Pro की खूबियां :
Poco X7 5G में 6.67 इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 लगा है. वहीं Poco X7 Pro 5G में 6.73 इंच 1.5K फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है. इसमें भी उतना ही रिफ्रेश रेट है. Poco X7 5G में MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट लगा है. वहीं Pro वेरिएंट में MediaTek Dimensity 8400 Ultra SoC है. स्टैंडर्ड मॉडल में LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज है और ये Android 14 आधारित HyperOS आउट ऑफ बॉक्स के साथ आ रहा है. दूसरी ओर Poco X7 Pro 5G, Android 15 आधारित HyperOS 2.0 पर चला है, जिसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.0 स्टोरेज की सुविधा है. दोनों मॉडल के साथ तीन साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड मिल रहा है और चार साल का सेक्योरिटी अपडेट.
फोटोग्राफी की बात करें तो Poco X7 5G में f/1.59 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) से लैस है. प्रो वर्जन में सोनी का 50-मेगापिक्सल का मेन सेंसर भी है. हर डिवाइस में 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा लगा है. दोनों ही AI-पावर्ड इमेजिंग, फोटो एडिटिंग टूल और Poco AI नोट्स जैसे परफॉरमेंस एनहांसर से लैस हैं
यह भी पढ़ें : iPhone 16 Pro हो गया इतना सस्ता, डील का उठाएं फायदा
Poco X7 और X7 Pro की भारत में कीमत
Poco X7 एक 5जी फोन है जो दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. इसके 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये खर्च करने होंगे. यह तीन कलर्स में उपलब्ध है: कॉस्मिक सिल्वर, ग्लेशियर ग्रीन और पोको येलो.
X7 Pro भी दो वेरिएंट में आ रहा है. 8GB + 256GB कंफिगरेशन वाले हैंडसेट की कीमत 26,999 रुपये है. वहीं 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 28,999 रुपये की कीमत है. यह मॉडल नेबुला ग्रीन, ओब्सीडियन ब्लैक और पोको येलो कलरवे में पेश किया गया है.
बता दें कि X7 Pro मॉडल को आप 14 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. जबकि स्टैंडर्ड मॉडल 17 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. ICICI बैंक के ग्राहक 2,000 रुपये के बैंक ऑफर के लिए योग्य हैं. इसके अलावा, पोको एक्स7 प्रो 5जी के खरीदार बिक्री के पहले दिन 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट कूपन मिल सकता है.