Last Updated:
गोरखपुर महोत्सव का आगाज होने जा रहा है. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल इस महोत्सव में अपनी आवाज से जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. सांस्कृतिक प्रोग्राम में जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी.
नई दिल्ली. गोरखपुर का इतिहास गर्वानुभूति करने वाला है. सात सालों से यहां का विकास काफी जोर पकड़ रखा है. इतिहास और विकास के संगम पर साल दर साल गोरखपुर की ब्रांडिंग का बड़ा मंच बन रहे गोरखपुर महोत्सव का इस साल शुक्रवार (10 जनवरी) को शानदार आगाज होने जा रहा है. रामगढ़ताल के सामने स्थित चम्पा देवी पार्क में गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे.
इस महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल भी शामिल होंगे. वो अपनी मधुर आवाज से कला और संस्कृति के संगम के इस महोत्सव में समा बांधेगे. 10 जनवरी को शुरू होने वाले इस महोत्सव का समापन 12 जनवरी को होगा. इस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगें.
जुबिन नौटियाल की बात करें तो रियलिटी शो से करियर की शुरुआत करने वाले सिंगर बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गए हैं. उन्होंने ‘मेहरबानी’, ‘मुलाकात’, ‘तू इतनी खूबसूरत है’, ‘जिंदगी’ जैसे कई बेहतरीन गाने गा चुके हैं. जुबिन अपनी रूहानी आवाज के लिए जाने जाते हैं.