- January 09, 2025, 23:54 IST
- uttar-pradesh NEWS18HINDI
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन कब्जा करने वालों से जांच के बाद एक-एक इंच जमीन वापस लेने और उस जमीन पर गरीबों के लिए आवास,शिक्षण संस्थान और अस्पताल बनाये जाने के बयान का भारतीय सूफी फाउंडेशन के अध्यक्ष सूफी कशिश वारसी ने समर्थन किया है. वारसी ने कहा कि अगर कोई जमीन पर कब्जा है तो वो जमीन खाली होनी चाहिए. जो लोग वक्फ के नाम पर कब्जा कर रहे हैं,वो समाज का नुकसान कर रहे हैं,जबकि मुस्लिम समाज का फायदा होना चाहिये मुस्लिम समाज का. वारसी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्कूल अस्पताल गरीबों के मकान बनाने की बात कही है,यह अच्छी पहल है. हम उसका स्वागत करते हैंं.