नई दिल्ली. हर व्यक्ति फोन खरीदने से पहले बजट और अपनी जरूरत के बारे में जरूर सोचता है. दरअसल यही वो दो चीजें हैं जिसके आधार पर आप सही हैंडसेट का चुनाव करते हैं. अगर आप 20,000 या इससे कम दाम में एक सुपरफास्ट फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Motorola का Edge 50 Neo बिल्कुल सही फोन है. इस फोन का कैमरा और परफॉर्मेंस सब कुछ अच्छा है. खास बात ये है कि इस फोन पर फ्लिपकार्ट 30 फीसदी की छूट दे रहा है.
Motorola Edge 50 Neo को फ्लिपकार्ट पर 20999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस पर 1000 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 19999 रुपये हो जाएगी. लेकिन ऑफर यही खत्म नहीं है. इस फोन पर फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. एक्सचेंज ऑफर में 19750 रुपये की छूट मिल रही है. अगर आपके पास कोई पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज कर आप 19750 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पुराने फोन की कीमत उसके मॉडल और कंडिशन के आधार पर तय होती है.
Motorola Edge 50 Neo के फीचर्स
इस फोन के फीचर के बारे में बात करें तो इसमें 2670 x 1200 पिक्सल रिजोल्यूशन वाला 6.4 इंच का सुपर HD डिस्प्ले है. इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. एक 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है और उसके साथ 13 और 10 एमपी कैमरा दिया गया है. सेल्फी लवर्स के लिए फोन में 32 एमपी कैमरा सेटअप है. इस फोन में Dimensity 7300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
इस फोन में आपको 4310 mAh बैटरी है, जो एक बार चार्ज होने के बाद 12 से 13 घंटे चल सकती है. फोन 8GB RAM और 256GB स्टोरेज में आ रहा है. Motorola Edge 50 Neo चार कलर्स पैनटोन पॉइन्सियाना, पैनटोन ग्रिसैले, पैनटोन नॉटिकल ब्लू और पैनटोन लट्टे में मौजूद है. ये फोन 2G, 3G, 4G, 5G सभी नेटवर्क को सपोर्ट करता है.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 22:25 IST