नई दिल्ली. भारत में कुछ डिवाइस पर सख्ती से रोक है और इन डिवाइसेज के साथ अगर कोई पाया जाता है तो उसे सख्त सजा का सामना करना होगा. भारत में प्रतिबंधित डिवाइस में एक नाम गार्मिन इनरीच जीपीएस डिवाइस का भी है जो एक सैटेलाइट कम्युनिकेटर है. गुरुवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हीदर नाम की एक स्कॉटिश यात्री को हिरासत में लिया गया. दरअसल, उसमें पास भारत में प्रतिबंधित गार्मिन इनरीच जीपीएस डिवाइस पाई गई. वह ऋषिकेश जा रही थी, तभी हवाई अड्डे की सुरक्षा ने नियमित जांच के दौरान डिवाइस को देख लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया. यह दूसरा ऐसा मामला है जब किसी विदेशी नागरिक को जीपीएस डिवाइस ले जाने के लिए हिरासत में लिया गया है. दिसंबर 2024 में, एक चेक नागरिक को इसी तरह गोवा हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था, जब उसके सामान में गार्मिन एज 540 जीपीएस डिवाइस (एक साइक्लोकंप्यूटर) पाया गया था.
हीदर ने इंस्टाग्राम पर इस घटना को याद किया और साथी यात्रियों को चेतावनी दी. उन्होंने लिखा कि भारत में गार्मिन इनरीच या कोई भी सैटेलाइट कम्युनिकेटर न लाएं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश में ऐसे उपकरण प्रतिबंधित हैं. एक वीडियो में, उन्होंने सहायता के लिए अपने दूतावास से संपर्क करने का भी जिक्र किया है. लेकिन उन्हें बताया गया कि वे कुछ नहीं कर सकते क्योंकि अब वह भारतीय कानूनी अधिकार क्षेत्र में हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हिरासत के दौरान उन्हें पानी तक नहीं दिया गया.
हाइकर को क्यों हिरासत में लिया गया?
Garmin inReach GPS एक सैटेलाइट कम्युनिकेटर है. इस डिवाइस में एक बिल्ट-इन सैटेलाइट ट्रांसमीटर है और इसे भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम 1933 का उल्लंघन करते हुए पाया गया. कानून वैध लाइसेंस के बिना वायरलेस टेलीग्राफी उपकरण रखने पर रोक लगाता है. कानूनी कार्रवाई का सामना करने के बाद हाइकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया कि कृपया गार्मिन इनरीच या किसी अन्य सैटेलाइट कम्युनिकेटर के साथ भारत की यात्रा करने की कोशिश न करें. वे यहां अवैध हैं.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 22:26 IST