जौनपुर. जौनपुर के केराकत इलाके में सादी वर्दी में एक महिला के घर में यूपी कांस्टेबल बार-बार आता था. मोहल्ले के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने बुधवार रात सिपाही को रंगेहाथ पकड़ लिया. इस दौरान कुछ लोगों ने सिपाही से मारपीट की. इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर कुछ पुलिसकर्मी आनन-फानन में पहुंचे और सिपाही को भीड़ से छुड़ाया. पूरे मामले पर सीनियर अफसर चुप्पी साधे हुए हैं.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से केराकत कोतवाली में तैनात एक सिपाही सादा वर्दी में क्षेत्र की एक महिला के घर पर आए दिन आता था. सिपाही घंटों घर के अंदर महिला के साथ मौजूद रहता था. इससे आसपास के लोगों को मामला गड़बड़ लगा. पड़ोस के युवकों ने उस पर निगाह रखनी शुरू कर दी. बुधवार रात सिपाही महिला के घर पहुंचा.मोहल्ले के लोग इकट्ठे हुए. भीड़ ने बाद दरवाजा पीटना शुरू किया तो महिला घबरा गई. उसने दरवाजा खोलकर दिया. इस दौरान एक महिला भीड़ से यही कहती रही कि कोई भी मारपीट नहीं करेगा. भीड़ में मौजूद महिला ने यह भी कहा कि सिपाही की इसमें कोई गलती नहीं है, जो महिला उसे घर पर बुलाती है, उसकी गलती है. कोई भी पुलिस को हाथ नहीं लगाएगा. जिसको जो भी सजा देनी है, वह महिला को दे, सिपाही को नहीं.
सिपाही बिल्कुल चुप्पी साधे रहा और सिर नीचे करके कमरे से बाहर आया. जैसे ही बाहर आया, भीड़ ने उसे पीट दिया. हालांकि सिपाही के साथ मौजूद महिला कमरे से बाहर नहीं आई.
घटना की सूचना पर कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. बेकाबू होती भीड़ को समझाया और कहा कि थाने चलिए. जो भी मामला होगा, उसे वहीं पर आराम से सुना जाएगा. जब सुनवाई न हो तब कहिएगा. कस्बे के सम्मानित लोग भी थाने चल सकते हैं.
Tags: Bizarre news, Jaunpur news, Shocking news, UP news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 21:53 IST