UPSC EPFO Result 2024 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने EPFO EO/AO फाइनल रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के एनफॉर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट ऑफिसर (EO/AO) की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए शामिल हुए हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upsc.gov.in/sites/default/files/RT-FR-418-EO-AO-EPFO-Engl-020125.pdf के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. UPSC EPFO EO/AO की लिखित परीक्षा 2 जुलाई 2023 को और इंटरव्यू 4 नवंबर से 6 दिसंबर 2024 के बीच आयोजन किया गया था.
चयनित उम्मीदवारों की संख्या
आयोग ने श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन EPFO में एनफॉर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट ऑफिसर के 418 पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों की सिफारिश की है. भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद या 30 दिनों के भीतर सभी उम्मीदवारों के अंकों का विवरण UPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा.
UPSC EPFO Result 2024 ऐसे करें चेक
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां UPSC EPFO EO/AO Final Result 2024 लिखा हो.
एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
यहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर और नाम देख सकते हैं.
भविष्य में उपयोग के लिए इस पीडीएफ को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें…
बिहार में इस आधार पर होगा शिक्षकों का ट्रांसफर, पहले इन लोगों को मिलेगी प्रायोरिटी
NIT से B.Tech की डिग्री, फिर UPSC क्रैक करके बने IAS, अब Aadhar में मिली ये जिम्मेदारी
Tags: Epfo, UPSC, Upsc result
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 17:49 IST