महराजगंज: भारत और नेपाल बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला स्थित है. समय–समय पर यह जिला चर्चा में बना रहता है. वैसे तो यह जिला एक ग्रामीण परिवेश वाला जिला है. इसके बावजूद यहां के युवाओं और बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इसके पीछे उन बच्चों और युवाओं के माता पिता का भरपूर समर्थन रहता है. इसके साथ ही जिले अलग–अलग हिस्सों में होने वाले आयोजन भी यहां के स्थानीय बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखारने में एक अहम भूमिका निभाते हैं. महराजगंज जिले के सिसवा में भी हर साल सिसवा महोत्सव होता है. इस महोत्सव में स्थानीय बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और एक बढ़िया मंच भी मिलता है. इससे बच्चों में अपने प्रतिभा को लेकर विश्वास बढ़ता है और उन्हें आगे बढ़ने का प्रोत्साहन भी मिलता है.
सांची अग्रवाल को सिसवा महोत्सव से मिली थी पहचान
सिसवा महोत्सव हर साल नए वर्ष के साथ शुरू होता है. जहां बहुत से परफॉमेंस होते हैं. इस महोत्सव के आयोजन में यहां के स्थानीय कलाकारों को मौका मिलता है. इसके साथ ही बड़े कलाकारों को भी इसमें आमंत्रित किया जाता है, जो अपने आगमन से इस महोत्सव में चार चांद लगाते हैं. जिले के बहुत से स्थानीय कलाकारों को महराजगंज महोत्सव ने निखारा है और आज वह बड़े बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. महराजगंज जिले की सांची अग्रवाल परी ने भी पहली बार सिसवा महोत्सव में ही अपनी प्रतिभा को पहचाना था. हाल ही में सांची अग्रवाल परी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. इससे इस सिसवा महोत्सव के दायरे को समझा जा सकता है.
बिग बी के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल भी हुए शामिल
स्थानीय कलाकारों के लिए एक बेहतरीन मंच के साथ–साथ यहां के लोगों के लिए यह एक बड़ा मनोरंजक आयोजन भी होता है. स्थानीय लोगों के साथ–साथ अन्य जगहों से भी लोग सिसवा महोत्सव में शामिल होते हैं, जिससे इसकी रौनक और भी बढ़ जाती है. सिसवा विकास समिति की ओर से आयोजित हुए इस सिसवा महोत्सव 2025 में इसको और भी खास बनाने के लिए अमिताभ बच्चन के हमशक्ल और मिमिक्री एवं डबिंग आर्टिस्ट शशिकांत पेडवाल ने शिरकत की. इसके अलावा अमर राज सक्सेना ने भी महोत्सव में शामिल हुए लोगों का भरपूर मनोरंज किया. दोनों कलाकरों के साथ ही यहां के स्थानीय युवाओं और बच्चों ने भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 14:41 IST