भीलवाड़ा – हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का बहुत बड़ा महत्व है. लोग इसके माध्यम से अपने जीवन में क्या चल रहा है, आगे क्या होने वाला है, इन सब चीजों के बारे में जानने का प्रयास करते हैं तो ऐसे में यदि आपकी राशि मकर हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि 3 जनवरी यानी कि शुक्रवार का दिन आपके लिए, कैसा रहने वाला है. आइए जानते हैं
पुराने बिगड़े रिश्ते सुधर सकते हैं
ज्योतिषाचार्य पंडित सोहनलाल शर्मा ने लोकल 18 से खास बात करते हुए कहा, कि व्यापार की बात की जाए तो व्यापारिक कार्य आपके लक्ष्य के नजदीक पहुंच जाएगा, और आप कामयाबी के नजदीक हैं. वहीं नए व्यापार की शुरुआत कर रहे हैं तो किसी अनजान के साथ नए काम की शुरुआत नहीं करें. वहीं आपके पारिवारिक संबंध के बारे में अगर बात की जाए, तो मकर राशि के जातक के लिए पुराने रिश्तों को वापस जोड़ने का यह सबसे बेहतरीन मौका है. पुराने बिगड़े रिश्ते सुधारे जा सकते हैं ,और स्वास्थ्य की बात की जाए तो आप पर कोई आपदा नहीं आएगी.
आज न करें कोई नया सौदा
ज्योतिषाचार्य का कहना है, कि मकर राशि के जातक कोई जरूरी काम आज के दिन करने जा रहे हैं तो उसे रोक दें. उनका कहना है, कि व्यापारी वर्ग के लिए भी आज का दिन ठीक नहीं हैं. आज हो सकता है कि आपके व्यापार प्रतिष्ठान पर अच्छा माहौल ना रहे. और किसी अनजान के साथ व्यापार नहीं बढ़ाए. इसके अलावा अगर आप का कोई अटका हुआ काम है तो यह दिन अटके काम को निकालने के लिए बहुत अच्छा है. इस दिन आप अपने काम के लक्ष्य के नजदीक आ जाएंगे.
पुराने रिश्ते जोड़ने का मौका
ज्योतिषाचार्य ने कहा, कि पारिवारिक और प्रेम संबंध के लिए यह दिन काफी अच्छा है. इस दिन आप अपने पुराने बिगड़े टूटे रिश्तों को वापस जोड़ सकते हैं. अगर आप अपने रूठे हुए को बड़े प्यार से मनाएंगे तो वह मान जाएंगे.
विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छा है यह दिन
आज का दिन मकर राशि के विद्यार्थी वर्ग के लिए पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा है. यदि वह इस दिन मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, तो किसी भी एग्जाम में उन्हें सफलता मिल सकती है. ज्योतिषी का कहना है, कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी मकर राशि वालों के लिए यह दिन ज्यादा अच्छा हैं. वहीं जिनका स्वास्थ्य पहले से ही खराब चल रहा हैं उनके लिए भी अच्छा है.
ज्योतिषी ने बताया यह उपाय
ज्योतिषी का कहना है, कि आज के दिन को शुभ बनाने के लिए मकर राशि के जातक हनुमान जी की जरूर उपासना करें. और हनुमान चालीसा का पाठ करके ही घर से निकले. इसके साथ ही अपने पूर्वजों को जरूर याद करें.
Tags: Bhilwara news, Horoscope Today, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 13:45 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.