वाराणसी: वैदिक हिंदू पंचांग के अनुसार 3 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र और वज्र योग का अद्भुत संयोग है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों का योग ऐसा संकेत कर रहे हैं कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए थोड़ा कष्टकारी होगा. आज आप अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रह सकतें हैं. आइये जानते हैं वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के हिसाब से कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 3 जनवरी का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा. आज आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. आज आप अपनी बीमारी को लेकर कोई लापरवाही न बरतें, वरना आपकी मुश्किलें इससे ज्यादा बढ़ सकती हैं.
शेयर बाजार में होगा फायदा
वहीं, आज का दिन करियर के लिहाज से मिला जुला रहने वाला है. आप अपने कार्यक्षेत्र में पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे, लेकिन आपको आपके मेहनत का पूरा फल नहीं मिलेगा. वृषभ राशि के जातक जो बिजनेस से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन ठीक होगा. आज आपको कहीं अचानक से धन मिल सकता है. इसके अलावा आप यदि शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट किए हैं, तो उसपर भी आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा.
लव लाइफ में होगी खटपट
आज आपके लव लाइफ में थोड़ी मुश्किलें जरूर सामने आ सकती हैं. आज आप अपने पार्टनर से बातचीत में थोड़ी सावधानी जरूर बरते नहीं तो इससे खटपट की स्तिथि पैदा हो सकती है. आज आपको घर में माता पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. उनका आशीर्वाद आज आप जरूर लें.
दही खाकर घर से निकले
आज के दिन आपका शुभ रंग क्रीम है और शुभ अंक 7 है. आज आप घर से बाहर निकलने से पहले दही का सेवन करके निकले. आपके सभी रुके काम इससे पूरे होंगे और आप पर माता लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहेगी.
Tags: Hindi news, Horoscope Today, Local18, UP news, Varanasi news
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 05:44 IST