नई दिल्ली. मोहम्मदरेजा शादलोई के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 का खिताब जीत लिया है. फाइनल में हरियाणा ने पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार चैंपियन बनने का रुतबा हासिल किया. महाराष्ट्र के पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में रविवार को खेले गए फाइनल में हरियाणा ने पटना को 32-23 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया.हरियाणा की ओर से मोहम्मदरेजा शादलोई ने शानदार प्रदर्शन किया. हरियाणा स्टीलर्स के लिए शिवम पटारे ने 09, शादलोई ने 07 और विनय ने 06 अंक अर्जित किए.
हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने तेज शुरुआत की और शुरुआती कुछ अंक लेकर बढ़त बना ली. देवांक और अंकित ने पटना पाइरेट्स के लिए अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखी और गति को नियंत्रित रखा. पटना का चौथी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया.पिछले सीजन हरियाणा को फाइनल में पुनेरी पल्टन से हार मिली थी. इसे हरियाणा के डिफेंडर्स बनाम पटना के रेडर्स का मुकाबला कहा जा रहा था और हरियाणा के डिफेंडर्स ने 11 के मुकाबले 16 अंकों के साथ लट्ठ गाड़ते हुए अपना वचर्स्व साबित किया.पटना के दोनों स्टार रेडर्स देवांक (5) और अयान (3) को पूरी तरह रोके रखा. पटना के लिए डिफेंडर गुरदीप ने सबसे अधिक 6 अंक लिए.
हरियाणा ने शुरुआती 10 मिनट में 7-5 की बना ली थी. इस दौरान दोनों टीमें डिफेंस में 3-3 से बराबरी पर रहीं लेकिन अयान और देवांक की नाकामी के कारण पटना रेडिंग में 4 के मुकाबले सिर्फ दो अंक ले सके. साथ ही शिवम पटारे पर लगाम नहीं लगा पाना भी उसे भारी पड़ता दिख रहा था. ब्रेक के बाद हालांकि देवांक ने शादलू की छुट्टी कर वापसी के संकेत दिए. इसके बाद अयान ने भी अपने हाथ खोले और मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर बराबर कर हरियाणा को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया. अगली रेड पर शिवम ने अयान को सुपर टैकल कर हरियाणा को लीड दिला दी. शिवम डिफेंस में लगातार अंक ले रहे थे. हरियाणा 12-9 से आगे हो गए थे.
इसके बाद अंकित ने विनय को लपका तो जयदीप ने देवांक को लपक इसका जवाब दिया. फिर नवीन ने डू ओर डाई रेड पर अंकित का शिकार कर लीड 4 कर दी. इसके बाद राहुल ने अयान को बैकहोल्ड कर लिया. पटना के लिए अब सुपर टैकल आन था. गुरदीप ने इसका पूरा लाभ लिया और शिवम को सुपर टैकल कर हाफटाइम तक स्कोर 12-15 कर दिया. हाफटाइम के बाद सुधारकर ने नवीन को आउट कर देवांक को रिवाइव करा लिया. फिर दीपक ने विनय को आउट कर स्कोर 14-15 कर दिया. हरियाणा ने हालांकि लगातार दो अंक लेकर फासला फिर 3 का कर दिया लेकिन गुरदीप ने डू ओर डाई रेड पर शिवम को आउट कर न सिर्फ स्कोर 15-17 किया बल्कि हाई-5 भी पूरा किया.
राहुल ने हालांकि अगली रेड पर देवांक को डैश कर पटना को बड़ा झटका दिया. इस बीच शुभम ने डू ओर डाई रेड पर नवीन को टैकल कर लिया, जिसका हिसाब शादलू ने इसी तरह की रेड पर अयान को लपकते हुए चुकाया. 30 मिनट की समाप्ति तक हरियाणा 19-16 से आगे थे. ब्रेक के बाद विनय ने डू ओर डाई रेड पर मल्टीप्वांटर के साथ फासला 5 का कर दिया. पटना के लिए सुपर टैकल आन था. इस बीच सुधाकर रेड पर गए और राहुल द्वारा लपके गए. फिर हरियाणा ने पटना को आलआउट करते हुए 26-17 की लीड ले ली. इसके पटना ने एक के मुकाबले दो अंक लेकर स्कोर 19-27 कर दिया. शादलू ने इस बीच देवांक का शिकार कर हाई-5 पूरा किया. फिर 37वें मिनट में अयान भी सरेंडर करके बाहर चले गए. दो मिनट बचे थे और हरियाणा ने 9 अंक की लीड बना ली थी. इस बीच देवांक ने शादलू को बाहर कर इस सीजन में 300 रेड प्वाइंट पूरे किए.
Tags: Pro Kabaddi League, Pro Kabaddi League News
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 05:46 IST