नई दिल्ली. मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ की शूटिंग में बिजी हैं. वह अक्सर फैंस को फिल्म की शूटिंग की झलक दिखाते रहते हैं. अब उन्होंने एक वीजियो पोस्ट करते हुए न केवल टीम की मेहनत को दिखाया, बल्कि बताया कि हर फ्रेम, हर कहानी और हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को आपके सामने रखेगा.
विवेक अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बिहाइंड द सीन्स वीडियो पोस्ट किया है, जिसके जरिए उन्होंने ‘द दिल्ली फाइल्स’ की शूटिंग दिखाई है. विवेक ने कैप्शन में लिखा, ‘हर फ्रेम, हर कहानी, हिंदू नरसंहार की अनकही सच्चाई को बताने और आपके सामने रखने के लिए दिन-रात काम करने वाली हमारी टीम के जुनून, समर्पण और अथक प्रयास के साथ तैयार किया गया.’