BPSC Protest, BPSC Exam Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)की बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा (BPSC 70th CCE Exam 2024) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. परीक्षा होने से पहले ही इसको लेकर कई तरह की बातें सामने आने लगी. सबसे पहले परीक्षा के नियमों को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद आयोग को उस समय सफाई देकर मामला संभालना पड़ा. जिस दिन परीक्षा हुई उस दिन भी पेपर लीक को लेकर विवाद की स्थिति बन गई. अब एक बार फिर बीपीएससी परीक्षा को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि शुरू से अब तक बीपीएससी की इस परीक्षा को लेकर क्या क्या हुआ है?
BPSC 70th CCE Exam 2024: पहले नॉर्मलाइजेशन को लेकर विवाद
बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा 13 दिसंबर को होनी थी. इसके ठीक कुछ दिन पहले ही तमाम अभ्यर्थी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध करने लगे. इसको लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि अभ्यर्थी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. उस समय कुछ अभ्यर्थियों ने जब रास्ता जाम कर दिया. तब पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा था. इस दौरान पुलिस को लाठी चार्ज भी करनी पड़ी. इधर इस संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग ने इस पूरे मामले में सफाई दी. आयोग ने बताया कि नॉर्मलाइजेशन इस परीक्षा में लागू नही किया गया है. आयोग ने इस संबंध में अखबारों में विज्ञापन भी निकाले, जिसमें इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की हिदायत दी.
BPSC Exam Protest 2024: परीक्षा के दिन भी हुआ हंगामा
बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा 13 दिसंबर को पटना के एक केंद्र पर विवाद की स्थिति बन गई. एक कक्ष में परीक्षा दे रहे उम्मीदवार पेपर लीक का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे. परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. अभ्यर्थियों का आरोप था कि उन्हें जो पेपर दिए गए उसका बंडल पहले से ही खुला था, जिसकी वजह से उन्होंने पेपर लीक की आशंका जताई. इसको लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान डीएम ने एक बीपीएससी परीक्षार्थी को थप्पड़ भी मार दिया जिसके बाद विवाद और गहरा गया.
जब JNU में छात्रों ने दिखाए काले झंडे, तब मनमोहन सिंह ने कहा- ‘मैं मरते दम…
BPSC Exam Controversy 2024: अब क्यों हो गया बवाल
बीपीएससी अभ्यर्थी इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे. इसी बीच जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों की छात्र संसद बुलाई. पुलिस प्रशासन का कहना है कि इसके लिए उन्हें प्रशासनिक अनुमति नही दी गई थी. ऐसे में गांधी मैदान के प्रदर्शन को प्रशासन ने नाजायज घोषित कर दिया और गांधी मैदान खाली करने के निर्देश दिए. इस चेतावनी के बाद भी जब मैदान नहीं खाली हुआ तो छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया काफी उम्मीदवारों को चोटें भी आई. इस तरह यह पूरा विवाद अब बढ़ गया है. बीपीएससी अभ्यर्थियों को लेकर अब राजनीतिक दल भी बयानबाजी करने लगे हैं.
बिना लिखित परीक्षा के 3600000 की नौकरी, मिल गई तो लाइफ सेट, फटाफट करें अप्लाई
Tags: Bihar News, Bihar news today, BPSC, BPSC exam
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 12:01 IST